शिवनाथ नदी में रस्सी से बंधा मिला युवक का शव, देखकर लोगों में मचा हड़कंप....जांच में जुटी पुलिस
भिलाईPublished: Sep 27, 2023 04:33:34 pm
Dead body of youth found in Bhilai river: भटगांव शिवनाथ नदी में एक युवक की डेडबॉडी मिलने से हडकंप मच गया।


शिवनाथ नदी में मिला युवक का शव,
भिलाई। Dead body of youth found in Bhilai river: भटगांव शिवनाथ नदी में एक युवक की डेडबॉडी मिलने से हडकंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची। नदी किनारे फंसे शव को पुलिस ने बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि पैर रस्सी से बंधा था। पुलिस का कहना है कि मौत के बाद अकड़कर पैर एक दूसरे पर चढ़ गया है। हांलाकि सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी।