5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एम्स में भर्ती दुर्ग की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, 20 नए मरीजों के साथ एक दर्जन से ज्यादा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना के बीए नए मरीज मिले हैं। वहीं एम्स में भर्ती जिले की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। (Chhattisgarh coronavirus update)

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jul 29, 2020

एम्स में भर्ती दुर्ग की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, 20 नए मरीजों के साथ एक दर्जन से ज्यादा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

एम्स में भर्ती दुर्ग की बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत, 20 नए मरीजों के साथ एक दर्जन से ज्यादा गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

दुर्ग. दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को जिले में कोरोना के बीए नए मरीज मिले हैं। वहीं एम्स में भर्ती जिले की 63 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महिला का किसी अन्य गंभीर बीमारी का भी लंबे समय से उपचार चल रहा था। इसी दौरान वह एम्स में कोविड पॉजिटिव मिली थी।

दुर्ग में ये क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
दुर्ग शहर के कसारीडीह, डिपरापारा, शिवनगर में कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में ग्राम सिलोदा, महमरा, विनायकपुर, खपरी, कुठेलाभाठा, बररहापुर, नंदवाय, गोता, खर्रा, कुम्हारी के वार्ड-9 और 11, मेड़ेसरा, चीचा, अहिवारा के वार्ड-7 और 4, करेला भरर, अखरा और पाटन के वार्ड-38 में भी कोरोना के नए पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इस पर इन इलाकों को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन में इमरजेंसी मेडिकल सेवा को छोड़कर सभी तरह की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश के मुताबिक कन्टेनमेंट जोन के रूप में चिन्हांकित क्षेत्र में सभी प्रकार के दुकानें व वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेगी। इसके अलावा सभी प्रकार की वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित होगा। उक्त क्षेत्र की निगरानी पुलिस विभाग के द्वारा पेट्रोलिंग कर की जाएगी। जिला चिकित्सालय व स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी के साथ सेम्पल की जांच की जा रही है।