राजनांदगांव. जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने गुरुवार को हुई सामान्य सभा में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन मामले में कल रात को ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रिपोर्ट में जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र दास सहित कांग्रेसी जिला पंचायत सदस्यों, डोंगरगांव और मानपुर जनपद अध्यक्ष के नाम शामिल है। कोतवाली में कुल 16 लोगों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने और रास्ता रोकने का मामला कायम हुआ है। पुलिस के अनुसार धारा 147, 186, 341 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जल्द बुलाई जाएगी सभा
जिला पंचायत सीईओ चंदन कुमार ने कहा कि जल्द विशेष सामान्य सभा बुलाई जाएगी और सभी विभागों के अफसरों की बैठक में मौजूदगी सुनिश्चित कराई जाएगी। सीईओ ने स्वीकार किया कि उन्होंने नामजद एफआईआर कराई है।