Diwali Festival 2023 : सोने की चमक ने बदला रंग, ब्लू एंड वाइट गोल्ड ज्वैलरी के साथ टेंपल डिजाइन बना पहली पसंद
भिलाईPublished: Nov 09, 2023 03:38:49 pm
Diwali Festival 2023 : भिलाई-दुर्ग के सराफा बाजार में सोना तरह-तरह के रंग बदल रहा है।


ब्लू एंड वाइट गोल्ड ज्वैलरी के साथ टेंपल डिजाइन बना पहली पसंद
भिलाई। Diwali Festival 2023 : भिलाई-दुर्ग के सराफा बाजार में सोना तरह-तरह के रंग बदल रहा है। सोने की नेचुरल येलो चमक तो बरकरार है, लेकिन शादी सीजन और दीपावली त्योहार पर यंगस्टर्स के बीच रोज गोल्ड का चलन एक तरफा बढ़ा है। यंगस्टर्स को समझने वाले सिटी के सराफा कारोबारियों ने अपने शोरूम को ब्लू-ब्लैक और वाइट गोल्ड जैसी एंटिक ज्वैलरी की यूनिक वैराइटी के साथ तैयार कर लिया है। इस धनतेरस और दीपावली गोल्ड ज्वैलरी का नया ट्रेंड दिखाई देगा। इसके अलावा मूर्तियों में भी ट्रेंडी वैराइटीज उपलब्ध कराई गई है। विक्टोरिया क्वाइंस का भी चलन अभी तक बना हुआ है। परंपरागत ज्वैलरी और उसमें एंटिक का फ्यूजन तडक़ा भी खास है।