8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Doctors Strike: जिले के सरकारी व गैरसरकारी डॉक्टर आज रहेंगे हड़ताल पर, नर्सिंग स्टॉफ ने रैली निकालकर किया विरोध…

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही महिला डॉक्टर से दरिंदगी व हत्या कर दी गई। इसके विरोध प्रदर्शन में बैठे जूनियर डॉक्टर्स से मारपीट के विरोध में डॉक्टरों से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhilai news doctors strike cg news

Durg News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही महिला डॉक्टर से दरिंदगी व हत्या कर दी गई। इसके विरोध प्रदर्शन में बैठे जूनियर डॉक्टर्स से मारपीट के विरोध में डॉक्टरों से देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। इसी के तहत जिले के डॉक्टर्स भी 17 अगस्त को सामान्य चिकित्सा सेवा बंद कर धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्राइवेट क्लिनिक व ओपीडी सेवा, ऑपरेशन्स, डायग्नोस्टिक संस्थान आदि बंद रखे जाएंगे। दुर्ग व भिलाई आईएमए के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद हड़ताल का ऐलान किया गया।

आईएमए दुर्ग के अध्यक्ष डॉ. राजू भैसारे ने बताया कि 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से 24 घंटे तक दुर्ग व भिलाई में सामान्य चिकित्सा बंद रखी जाएगी। इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा यथावत चालू रहेगी। 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे दुर्ग आईएमए भवन के सामने चिकित्सक एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन भी सौपेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे सिविक सेंटर में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाल कर मृत महिला चिकित्सक
को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

डॉक्टर्स ने निकाली रैली

इसी तारतम्य में शुक्रवार को सेक्टर 9 अस्पताल के डॉक्टर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ ने रैली निकालकर विरोध भी दर्ज कराया। बैठक में डॉ अजय गोवर्धन, डॉ शरद पाटनकर, डॉ प्रभात पाण्डेय, डॉ अहमद हमदानी, डॉ टीके पांडेय, डॉ राजू भैसारे मौजूद रहे। आईएमए ने धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक उपस्थिति की अपील की है।