23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्तों के साथ इमली तालाब में शराब पी, दो दिन बाद मिली लाश

CG News: खम्हरिया तालाब में मिली लाश की पुलिस ने पहचान कर ली है। वैशाली नगर निवासी रंजन झा के रुप में पहचान हुई।

2 min read
Google source verification
दोस्तों के साथ इमली तालाब में शराब पी, दो दिन बाद मिली लाश

दोस्तों के साथ इमली तालाब में शराब पी, दो दिन बाद मिली लाश

भिलाई। CG News: खम्हरिया तालाब में मिली लाश की पुलिस ने पहचान कर ली है। वैशाली नगर निवासी रंजन झा के रुप में पहचान हुई। वह दोस्तों के साथ घर से निकाल था, लेकिन लौट कर घर नहीं आया। तब परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। हत्या है या आत्महत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें: CG Election 2023: मतदान में गड़बड़ी रोकने 4 हजार 600 पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी तैनात

स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि 10 नवंबर की रात 11 बजे खम्हरिया तालाब में लाश मिली। उसकी पतासाजी की गई। उसकी पहचान शांति नगर सड़क-3 निवासी रंजन झा पिता फूल झा (30 वर्ष) के रूप में हुई। वह खम्हरिया कैसे पहुंचा, इसकी जांच की गई तो पता चला कि 8 नवम्बर को रंजन अपने दोस्त गोलू और नीकेश के साथ घर से निकला। कोसा नाला के पास मटन बनाए थे। मटन खाने के बाद तीनों जेवरा सिरसा के पास नदी गए। जहां शराब पार्टी की।

इसके बाद खम्हरिया तालाब के पास आए। तीनों वहीं पर सो गए। रंजन के दोस्तों ने कहा कि अब घर चलते है। रंजन ने दूसरे दोस्त का हवाला देते हुए उनके आने की बात कही। गोलू और नीलेश दोनों वहां से घर लौट आए। दो दिन के बाद रंजन की लाश तालाब में मिली। बताया जा रहा है कि रंजन इलेक्ट्रिशियन था, और प्लांट में ठेका श्रमिक था। पुलिस के मुताबिक रंजन झा की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टि में तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हुई। लेकिन पूछताछ में पुलिस को अभी संदेह है।

यह भी पढ़ें: भिलाई में सड़क हादसा, बाइक चालक की हुई मौत, दूसरा साथी हुआ घायल

भिलाई नगर, सीएसपी, विश्वदीप त्रिपाठी ने कहा-

शव की पहचान कर ली गई है। हत्या या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। उसके दो दोस्तों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।