
दोस्तों के साथ इमली तालाब में शराब पी, दो दिन बाद मिली लाश
भिलाई। CG News: खम्हरिया तालाब में मिली लाश की पुलिस ने पहचान कर ली है। वैशाली नगर निवासी रंजन झा के रुप में पहचान हुई। वह दोस्तों के साथ घर से निकाल था, लेकिन लौट कर घर नहीं आया। तब परिजनों ने पुलिस में शिकायत की। हत्या है या आत्महत्या, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि 10 नवंबर की रात 11 बजे खम्हरिया तालाब में लाश मिली। उसकी पतासाजी की गई। उसकी पहचान शांति नगर सड़क-3 निवासी रंजन झा पिता फूल झा (30 वर्ष) के रूप में हुई। वह खम्हरिया कैसे पहुंचा, इसकी जांच की गई तो पता चला कि 8 नवम्बर को रंजन अपने दोस्त गोलू और नीकेश के साथ घर से निकला। कोसा नाला के पास मटन बनाए थे। मटन खाने के बाद तीनों जेवरा सिरसा के पास नदी गए। जहां शराब पार्टी की।
इसके बाद खम्हरिया तालाब के पास आए। तीनों वहीं पर सो गए। रंजन के दोस्तों ने कहा कि अब घर चलते है। रंजन ने दूसरे दोस्त का हवाला देते हुए उनके आने की बात कही। गोलू और नीलेश दोनों वहां से घर लौट आए। दो दिन के बाद रंजन की लाश तालाब में मिली। बताया जा रहा है कि रंजन इलेक्ट्रिशियन था, और प्लांट में ठेका श्रमिक था। पुलिस के मुताबिक रंजन झा की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के अनुसार प्रथम दृष्टि में तालाब के गहरे पानी में डूबने से मौत हुई। लेकिन पूछताछ में पुलिस को अभी संदेह है।
भिलाई नगर, सीएसपी, विश्वदीप त्रिपाठी ने कहा-
शव की पहचान कर ली गई है। हत्या या आत्महत्या पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। उसके दो दोस्तों को बुलाकर पूछताछ की जा रही है। पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।
Published on:
15 Nov 2023 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
