9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को अक्टूबर के आखिर तक मिलेंगे 3 नए अधिकारी, कॉलेजों से आएंगे प्रतिनियुक्ति पर

छात्रकल्याण अधिष्ठाता(डीएसडब्ल्यू) के लिए साइंस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव का नाम चल रहा है।

2 min read
Google source verification
durg university

durg university

भिलाई . हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में परीक्षा समन्वयक का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब नई कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने नए सिरे से टीम बिल्डिंग शुरू कर दी है। इसी क्रम में जल्द ही विवि को तीन नए अधिकारी मिलने वाले हैं। इनमें छात्रकल्याण अधिष्ठाता(डीएसडब्ल्यू) के लिए साइंस कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव का नाम चल रहा है। इसी तरह सुराना कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. डीआर भावनानी को डीसीडीसी बनाने की चर्चा है। इसके साथ विवि में नया परीक्षा नियंत्रक भी जल्द आने वाला है। कुछ दिनों से दिग्विजय कॉलेज के एक प्रोफेसर को विवि लाने की चर्चा है, लेकिन फिलहाल बात नहीं बन पाई है।

--
यह भी पढि़ए... सीएसवीटीयू की बड़ी खबर -
बीई अब कहलाएगा बीटेक, लागू करने में लगे 5 माह

भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों को अब बीटेक की डिग्री मिलेगी। सीएसवीटीयू ने यह निर्णय ५ महीने पहले १४ मई लिया था, जिसे अमल में लाने लंबा समय लगाया। बीई को बीटेक कर प्रमाण पत्र शैक्षणिक सत्र २०१९-२० से लागू कर दिए गए हैं। अब जाकर सीएसवीटीयू प्रशासन ने बीई, बीटेक को लेकर अधिसूचना जारी की है। डिग्री के नाम परिवर्तन के संबंध में कार्यपरिषद की पहली बैठक में लिए निर्णय को कुलपति डॉ. एमके वर्मा के दोबारा कुलपति बनने के बाद फिर से ईसी में रखा गया। एनआइटी, आइआइटी तमाम शीर्ष संस्थानों में विद्यार्थियों को बीई की नहीं बल्कि बीटेक की डिग्री दी जाती है। बीटेक होने से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिग्री की वैल्यू भी बढ़ती है। कैंपस प्लेसमेंट के दौरान कंपनियां सीधे तौर पर बीटेक लिखकर पोस्ट निकालती है। डिग्री के नाम परिवर्तन करने के मामले में सीएसवीटीयू काफी बाद में निर्णय लिए, जबकि अन्य राज्यों में पहले ही यह संशोधन हो चुके हैं।कार्यपरिषद ने ही निर्णय लिया कि अब फस्र्ट डिविजन ६५ की वजह ६० फीसदी में ही दे दिया जाएगा। यह अधिसूचना भी जारी कर नियम में परिवर्तन लागू कर दिया गया है।

इसको कब लागू करेगा विवि
आरवी, आरआरवी और अपीलियट कमेटी के समक्ष प्रस्तुत होने वाली उत्तरपुस्तिकाओं में मुख्य परीक्षा के अंक नहीं घटाने का फैसला अब तक प्रभावी नहीं हुआ। पालक और इंजीनियरिंग के विद्यार्थी विवि पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं।