भिलाई

Mahadev Satta Scam : सट्टे का नेटवर्क ध्वस्त, देहरादून में ED की बड़ी कार्रवाई , दो गिरफ्तार

Mahadev satta app scam : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऐप के खिलाफ भोपाल, मुंबई, कोलकाता और छत्तीसगढ़ में 39 स्थानों पर तलाशी ली।

less than 1 minute read
Sep 27, 2023
Mahadev Satta Scam : सट्टे का नेटवर्क ध्वस्त, देहरादून में ED की बड़ी कार्रवाई , दो गिरफ्तार

भिलाई. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव ऐप के खिलाफ भोपाल, मुंबई, कोलकाता और छत्तीसगढ़ में 39 स्थानों पर तलाशी ली। पहली बार महादेव ऐप पैनल के खिलाफ देहरादून हेरिटेज अपार्टमेंट में दबिश दी। जहां महादेव ऐप के पैनल को ध्वस्त किया। मौके से दो आरोपियों को भी पकड़ा गया जिन्हें रायपुर लाकर पूछताछ कर रहे है।

ईडी की टीम ने पांच दिन पहले देहरादून के हेरिटेज अपार्टमेंट में छापा मारा। वहां लोकेश सिंह नेपाली का शूटर विशाल त्यागी महादेव ऐप बुक लोटस संचालित कर रहा था। ईडी की टीम ने उस कमरे से आरोपी शुभम शंकर, अनिश भारती, सागर भारती और चंदू को पकड़ा। शंकर और अनिश को रायपुर ईडी कार्यालय रविवार रात तक लाया गया। टीम ने उनसे पूछताछ कर रही है।

आरोपियों ने बताया कैसे चलाते हैं पैनल

ईडी की टीम आरोपी शुभम शंकर और अनिश भारती से लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपियों ने बताया कि विशाल त्यागी का पैनल है। वह देहरादून में ही था। उसके कई पैनल देहरादून में संचालित हैं। ईडी ने सख्ती से पूछताछ की। आरोपियों ने दीपक नेपाली के भाई लोकेश सिंह नेपाली का नाम लिया। आरोपी महादेव ऐप पैनल कैसे ऑपरेट हो रहा है, उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ईडी के डर से देहरादून में पैनल बंद

ईडी की कार्रवाई की डर से दुबई में बैठे महादेव ऐप का मालिक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को झटका लगा है। उसने देहरादून की आईडी को पलट दिया। इधर आरोपियों की निशानदेही पर अब ईडी लोकेश और दीपक नेपाली तक पहुंचेगी।

Published on:
27 Sept 2023 01:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर