29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब मरीज को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन, तो खुद ही मुश्किल में फंस गए

भिलाई इस्पात संयंत्र के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 हॉस्पिटल में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली गुल होने से लिफ्ट में मरीज व चार लोग फंस गए।

2 min read
Google source verification
SAIL BSP

जब मरीज को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन, तो खुद ही मुश्किल में फंस गए

भिलाई@Patrika. भिलाई इस्पात संयंत्र के पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 हॉस्पिटल में रविवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बिजली गुल होने से लिफ्ट में मरीज व चार लोग फंस गए। लिफ्ट में मौजूद कर्मचारी ने हॉस्पिटल प्रबंधन को इसकी सूचना दी तब तत्काल इमरजेंसी बिजली आपूर्ति कर लिफ्ट को नीचे उतारा और उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

शटडाउन से पहले प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई

रविवार को एक घंटे बिजली मरम्मत के लिए शटडाउन लेना पहले से ही तय था, इसके बाद भी हॉस्पिटल प्रबंधन ने न तो बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की और न ही लिफ्ट के संचालन को लेकर कोई ऐहतियात बरती। यह जानते हुए भी कि बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और लगातार लिफ्ट का इस्तेमाल होता है। कभी भी विषम परिस्थितियां निर्मित हो सकती है इसेे लेकर प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई।@Patrika

एक घंटे परेशान रहे मरीज
सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच तेज गर्मी व उमस थी। इस दौरान ही हॉस्पिटल में बिजली गुल की गई। पूरे एक घंटे मरीज परेशान रहे। वार्डो में भर्ती मरीज को उनके परिजन पेपर, कपड़े आदि से हवा दे रहे थे। एक घंटे बाद जब बिजली आई, तब लोगों ने राहत की सांस ली।

नई बिल्डिंग की लिफ्ट तीन दिन से बंद
@Patrika सेक्टर-9 हॉस्पिटल में वार्ड एच-0 से ऊपर जाने के लिए दो लिफ्ट लगाई गई है। इसमें से एक लिफ्ट पिछले तीन दिनों से बंद है। जिसके कारण एक लिफ्ट से ही काम चलाया जा रहा है। प्रबंधन ने अब तक इस लिफ्ट की मरम्मत नहीं करवा पाई है, जिसकी वजह से मरीजों व उनके परिजन को परेशानी हो रही है। @Patrika

दिक्कत वाली कोई बात नहीं
@Patrika डायरेक्टर डॉक्टर केएन ठाकुर ने बताया कि बिजली शटडाउन के दौरान कुछ देर के लिए लिफ्ट में मरीज व परिजन थे। लिफ्ट के कर्मचारी को मालूम होता है, कि इस तरह की इमरजेंसी में लिफ्ट को कैसे शुरू किया जाता है। इस वजह से दिक्कत वाली कोई बात ही नहीं है।

Story Loader