
Chhattisgarh Hindi news : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा इस साल से इंटरचेंज सिस्टम से होगी। यानी पहले तक जहां सेमेस्टर विद्यार्थियों की परीक्षा उनके ही महाविद्यालय या केंद्र में (Exam News) होती थी। इस बार से यह सिस्टम बदल जाएगा। विद्यार्थी जिस महाविद्यालय से पढ़ाई कर रहें हैं, उसकी परीक्षा दूसरे महाविद्यालय केंद्र में कराई जाएगी। छात्रों का सेंटर इस तरह से रखा जाएगा कि उनका केंद्र महाविद्यालय से कम से कम (CG Exam news) दूरी पर स्थित हो। इस प्रयोग के पीछे विश्वविद्यालय ने परीक्षा में गोपनीयता और बेहतर आंकलन को वजह बताया है। इसके लिए विश्वविद्यालय वार्षिक परीक्षा की ही तरह केंद्र तैयार कर रहा है। इसकी सूची जल्द ही जारी की जाएगी।
नियमों का पालन करेंगे छात्र
आम तौर पर सेमेस्टर परीक्षा अपने ही केंद्र में होने से विद्यार्थियों में अनुशासनहीनता दिखाई देती है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कई छात्र समय पर परीक्षा दिलाने नहीं पहुंचते वहीं कइयों अपने प्रोफेसरों को जानने के कारण नियमों को उल्लघंन भी करते हैं। नए नियम से दूसरे महाविद्यालय जाकर परीक्षा देने की वजह से वे पाबंदी के तहत परीक्षा दिलाएंगे। नए केंद्र में वह सभी छात्र दूसरे पर्यवेक्षक की निगरानी में परीक्षा देंगे। जरूरत पडऩे पर विश्वविद्यालय उक्त केंद्र में अपने पर्यवेक्षक भी भेजेगा। सेमेस्टर परीक्षाओं में अभी भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है। ऐसे में बीएड की सेमेस्टर परीक्षा अलग से कराई जाएगी।
कब होगी सेमेस्टर परीक्षा
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा 28 दिसंबर से प्रस्तावित है। इससे पहले विश्वविद्यालय विभिन्न विषयों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की शुरुआत 5 दिसंबर से करेगा। सेमेस्टर परीक्षा को लेकर कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों ने कुलपति को बताया कि प्रायोगिक परीक्षाएं 12 दिसंबर तक पूरी कराने के लिए प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय जल्द ही अधिसूचना जारी कर देगा।
इनकी परीक्षाएं पहले
बैठक में थ्योरी सेमेस्टर परीक्षाओं के शेड्यूल के हिसाब से सबसे पहले एमए, एमएससी, एमएड, डीसीए, पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन योगा के प्रश्नपत्रों की शुरुआत होगी। इसके बाद एमकॉम, बीबीए और एलएलबी की परीक्षा होगी।
आवेदन फिर से शुरू
विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 22 दिसंबर तक बढ़ा दी है। आवेदन करने आखिरी दो दिनों का मौका दिया गया है। हालांकि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विलंब शुल्क के तौर पर दौ सौ रुपए अधिक चुकाने होंगे। 22 नवंबर तक भी आवेदन नहीं करने पर 23 से 25 नवंबर तक पांच गुना अधिक यानी 500 रुपए लगेगा। जो परीक्षार्थी आवेदन करेंगे, उनको 28 नवंबर तक आवेदन की हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालय या केंद्र में जमा करनी होगी।
इंटरचेंज सिस्टम सेमेस्टर परीक्षा कराने का निर्णय हुआ है। इसमें परीक्षार्थी अपने महाविद्यालय में परीक्षा नहीं देंगे, बल्कि दूसरे केंद्र में जाकर परीक्षा देनी होगी। केंद्र का निर्धारण किया जा रहा है।
भूपेंद्र कुलदीप, कुलसचिव
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय
Published on:
22 Nov 2023 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
