दुर्ग. शासन-प्रशासन पुलिस वालों को आंदोलन करने नहीं देंगे तो परिवार वाले तो सामने आएंगे ही। इसी कड़ी में पुलिस के परिजन न सिर्फ एक हुए बल्कि एकजुट होकर अपनी ताकत भी दिखा दीं। दुर्ग जिला मुख्यालय में पुलिस के परिजन तय समय और स्थान के अनुसार मंगलवार को पेटल चौक के समीप एकत्र हुए। यहां पर पंडाल लगातक धरना-प्रदर्शन किया। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आवाज बुलंद की। सैकड़ों की संख्या में बैठीं महिलाओं के समर्थन में जनप्रतिनिधियों भी सामने आएं कितुं उन्होंने धरना-प्रदर्शन को राजनीति रंग न देते हुए समर्थन लेने से इंकार कर दिया।