
Bhilai Crime News: दुर्ग सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कुख्यात अपराधी दीपक नेपाली को छावनी पुलिस ने चार दिन की रिमांड लिया है। पुलिस के मुताबिक उसे मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इधर रात करीब 9 बजे एसबी की टीम भी पहुंची और नेपाली से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के मामले में पूछताछ की।
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल ने बताया कि वर्ष 2022 में एक मारपीट के प्रकरण (धारा 327) में दीपक नेपाली आरोपी है। उस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार थे। साथ ही दूसरा एनडीपीएस मामले पेंडिंग था। इसलिए कोर्ट से चार दिन की पुलिस रिमांड लेकर थाना लाया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।
मंगलवार रात करीब 9 बजे रायपुर से एसीबी की टीम छावनी थाना पहुंची। एसीबी के अधिकारियों ने दीपक नेपाली से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के मामले में पूछताछ किया। चर्चा है कि पूछताछ में कई बड़े रसूखदारों के नाम का खुलासा हुआ है।
दीपक नेपाली का भाई लुकेश सिंह विधायक प्रतिनिधि है। उसने बताया कि श्रीशंकराचार्य मेडिकल कॉलेज में मोहल्ले की लड़की भर्ती थी। उसकी मदद और इलाज के लिए चेक भी देने की बात कही, लेकिन दूसरे दिन बच्ची की मौत हो गई। इससे क्षुब्ध होकर डॉक्टरों और स्टूडेंटस से उसकी बहस हो गई थी।
Updated on:
03 Dec 2024 01:15 pm
Published on:
22 Aug 2024 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
