11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठगी के शिकार व्यापारी की सदमे से मौत, दो साल बाद पुलिस ने आरोपी को पहुंचाया हवालात

खों रुपए डूबने की वजह से सदमे में व्यवसायी जी विनोद की डेढ़ साल पहले मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Apr 26, 2018

patrika

भिलाई. छत्तीसगढ़ में नए ब्रांड का तेल और मसाले की फे्रंचायजी देने के नाम पर रांची के व्यापारी नवलेश चौधरी ने मरोदा निवासी जी विनोद से 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। झांसा देकर इकरारनामा कर आरटीजीएस के माध्यम से रुपए मंगाए। इसके बाद सामान भेजा और न ही रुपए लौटाए। लाखों रुपए डूबने की वजह से सदमे में व्यवसायी जी विनोद की डेढ़ साल पहले मौत हो गई। नेवई थाना पुलिस ने आरोपी को एफआईआर के दो साल बाद मनेन्द्रगढ़ कोरिया से गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम आरोपी को न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट पर यहां लाई है। आरोपी के खिलाफ धारा ४०६ (अमानत में खयानत), ४२० (धोखाधड़ी) और ३४ के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई है। नेवई थाना टीआई विनय सिंह ने बताया कि मामला 2016 का है। मरोदा निवासी जी विनोद का संपर्क रांची स्थित नंदलाल एंड कंपनी के मालिक नवलेश चौधरी से हुई। नवलेश चौधरी ने जी विनोद को बताया कि उन्होंने मास्टर शेप नाम से एक ब्रांड बनाया है जिसके अंतर्गत तेल, घी व मसालों का व्यापार किया जा रहा है।

जी विनोद उक्त व्यक्ति की बातों में आ गया और इस ब्रांड के लिए छत्तीसगढ़ में फे्रंचायजी खोलने नवलेश चौधरी को 14.71 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया। रुपए मिलने के बाद नवलेश चौधरी लगातार माल भेजने में आनाकानी करता रहा। चार-पांच माह के बाद जी विनोद ने नवलेश के खिलाफ नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद नेवई पुलिस लगातार आरोपी को तलाश करती रही। जब भी पुलिस उसके ठिकाने पर जाती वह फ रार हो जाता।

शिकायतकर्ता जी विनोद की डेढ़ साल पहले मौत हो गई है। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जी विनोद का भाई प्रमोद नायर लगातार प्रयासरत रहा। प्रमोद नायर ने बताया कि 14 लाख 71 हजार लेने के अलावा आरोपी ने गोडाउन पांच माह के लिए किराए पर ले रखा। वहीं सेल कमीशन के रूप में 2त्न राशि तय हुई थी। इस प्रकार 7 लाख का अतिरिक्त नुकसान हुआ।

प्रमोद ने बताया कि आरोपी नवलेश के कारण हमारे परिवार को लगभग 22 लाख का नुकसान उठाना पड़ा है। एएसपी शहर शशिमोहन सिंह ने बताया कि मनेन्द्रगढ़ से आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया है। तेल, मसाले की फे्रंचायजी के नाम पर मरोदा निवासी से लाखों की ठगी की है। आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जाएगी। शिकायतकर्ता की डेढ़ साल पहले मौत हो गई है।

यहां भी लगाया लोगों को चूना
व्यापारी नंदलाल चौधरी ने चिरमिरी में भी एक व्यापारी को चूना लगाया। उसके खिलाफ चिरमिरी में भी मामला दर्ज हुआ। शिकायत के बाद चिरमिरी पुलिस को सफ लता मिली और आरोपी पकड़ा गया। नेवई पुलिस टीम चिरमिरी पहुंची और आरोपी नवलेश को प्रोटेक्शन वारंट पर भिलाई लाया।