5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेत्री के बेटे ने बीच सड़क युवती को जबरिया बिठाया कार में, लोगों ने दी पुलिस को अपहरण की सूचना

नेहरू नगर से एक युवती के अपहरण की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एएएसपी रोहित कुमार झा, सीएसपी अजीत यादव सहित पुलिस के अन्य अफसर तत्काल मौके पर पहुंच गए। (Bhilai Crime news)

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 17, 2019

भाजपा नेत्री के बेटे ने बीच सड़क युवती को जबरिया बिठाया कार में, लोगों ने दी पुलिस को अपहरण की सूचना

भाजपा नेत्री के बेटे ने बीच सड़क युवती को जबरिया बिठाया कार में, लोगों ने दी पुलिस को अपहरण की सूचना

भिलाई. सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे नेहरू नगर से एक युवती के अपहरण (Kidnapping in Bhilai) की सूचना से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एएएसपी रोहित कुमार झा, सीएसपी अजीत यादव सहित पुलिस के अन्य अफसर तत्काल मौके पर पहुंच गए। शहर के सभी चौक-चौराहों पर सघन चेकिंग के साथ पूरे जिले की सीमाओं में नाकेबंदी कर दी गई। (Bhilai News)

दो घंटे तक हलाकान रही पुलिस
पुलिस दो घंटे तक हलाकान रही। रात करीब 8.30 बजे सीसीटीवी फुटेज से मामले का पटाक्षेप हुआ तब पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस का कहना है कि यह अपहरण का मामला नहीं है। जान-पहचान वाले युवक-युवती का आपस का मामला था। बताया गया कि युवक शहर की एक भाजपा नेत्री का पुत्र है। शाम करीब 6.30 बजे नेहरू नगर से किसी ने डायल 112 में फोन किया।

Read more: टावर लगाने के नाम पर CG में सबसे बड़ी ठगी करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, सात आरोपी गिरफ्तार ....

फोन करने वाले ने बताया कि नेहरू नगर पश्चिम नगर निगम कार्यालय पानी टंकी के सामने सड़क पर एक युवक और युवती आपस में लड़ रहे हैं। अचानक युवक ने युवती का बाल खींचा और जबरिया कार (स्वीफ्ट) में बैठा लिया। इसके बाद वे अग्रसेन चौक वहां से केडिया निवास की ओर से भाग निकले। खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आला अफसर सहित पुलिस के सभी अधिकारी बताए गए घटना स्थल की ओर दौड़े।

Read more: छोटी सी तकरार बन गई बड़ी, पति-पत्नी ने एक साथ खा लिया चूहेमार दवा, युवक की हालत गंभीर....

सीसीटीवी फुटेज से हुई कार और युवक की पहचान
पुलिस ने नेहरू नगर के आवासों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाली। फुटेज में कार और युवक साफ नजर आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों को फुटेज दिखाया गया। इसके आधार पर पुलिस युवक तक पहुंच गई। हालांकि देर रात तक पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया था। एसएसपी दुर्ग अजय यादव ने बताया कि डायल 112 से युवती के अपहरण की सूचना आई थी। तत्काल टीम को अलर्ट किया गया। चौराहों पर नाकेबंदी की गई। सीसीटीवी से मिले फुटेज से मामले का पटाक्षेप हो गया है। अपहरण की घटना नहीं है। युवक-युवती के बीच आपस का मामला है।