29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारी वाहनों ने तोड़ा बीएसपी का हाइट बेरियर, अब संधारण

जाम का सामना कर रहे कर्मी,

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

May 26, 2023

भारी वाहनों ने तोड़ा बीएसपी का हाइट बेरियर, अब संधारण

भारी वाहनों ने तोड़ा बीएसपी का हाइट बेरियर, अब संधारण

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र ने मेनगेट से भारी वाहनों की आवाजाही कम करने के लिए फॉरेस्ट एवेन्यू में हाइट बेरियर लगवा दिया है। इसे रात के वक्त भारी वाहन के चालक तेज गति से आने-जाने के दौरान डैमेज कर रहे हैं। बीएसपी मेनगेट से बोरिया गेट की ओर जाने वाले रास्ते में लगे हाइट बेरियर को भारी वाहन ने तोड़ दिया। अब उसकी मरम्मत की जा रही है।

जाम का सामना कर रहे कर्मी
भिलाई इस्पात संयंत्र में ड्यूटी करने बोरिया गेट से जाने वाले कर्मियों की संख्या सबसे अधिक होती है। पिछले दो दिनों से यह रास्ता ही जाम है। इससे ड्यूटी करने जाने वाले कर्मियों के साथ-साथ भारी वाहनों को गुजरने में दिक्कत हो रही है। बीएसपी प्रबंधन ने इस राह को ही भारी वाहनों को संयंत्र तक जाने के लिए अधिकृत कर रखा है।

ठेला और दो पहिया वाहनों ने रास्ता किया जाम
बोरिया गेट के सामने सेक्टर-1, बीएसएनएल चौक जाने वाले रास्ते में दोनों ओर ठेला ने रास्ता जाम कर दिया है। इसी तरह से बोरिया गेट से जेपी सीमेंट प्लांट जाने वाले रास्ते में भी फल का ठेला लगाने वालों ने रास्ते को सकरा किया है। इस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

Story Loader