हेमंचद यादव विश्वविद्यालय पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना में पास तो पूरक की फीस वापस होगी
भिलाईPublished: Oct 12, 2023 07:33:57 am
Hemanchad Yadav University : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है।


हेमंचद यादव विश्वविद्यालय पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना में पास तो पूरक की फीस वापस होगी
भिलाई। Hemanchad Yadav University : हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। पूनर्मूल्यांकन या पूनर्गणना के परिणामों में विलंब के कारण कोई विद्यार्थी पूरक परीक्षा का आवेदन कर शुल्क जमा कर देता है और बाद में पूनर्मूल्यांकन या पूनर्गणना में उत्तीर्ण घोषित हो जाता है तो विद्यार्थी द्वारा पूरक परीक्षा के लिए दी गई फीस दो माह के अंदर विवि वापस लौटा देगा। हेमचंद विवि प्रदेश में पहला विवि है, जिसने विद्यार्थियों को यह सुविधा दी है। अभी तक पूरक परीक्षा के लिए फीस चुका देने के बाद उसकी वापसी की कोई गुंजाइश नहीं थी।