19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इग्नू से पढ़ाई करने वालों को इस दिन देनी होगी साइंस कॉलेज में हाजिरी, ऊपर से आया है ऑर्डर

नव प्रवेशित विद्यार्धियों का इंडक्शन प्रोग्राम 13 अप्रेल को शाम 4 बजे से रखा गया है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Apr 09, 2018

ignu bhilai center

ignu bhilai center


भिलाई . साइंस कॉलेज में संचालित इंदिरा गांधी नेशनल ओपन युनिवर्सिटी (इग्नू) के अध्ययन केन्द्र में जनवरी सत्र में नव प्रवेशित विद्यार्धियों का इंडक्शन प्रोग्राम 13 अप्रेल को शाम 4 बजे से रखा गया है। इस बात की जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके राजपूत एवं इग्नू अध्ययन केन्द्र के मुख्य समन्वयक डॉ. अनिल कश्यप ने बताया कि इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान नव प्रवेशित विद्यार्थियों को इग्नू से संबंधित समस्त गतिविधियों से विस्तार से अवगत कराया जाएगा। इन गतिविधियों में प्रवेश, असाइनमेंट तैयार करना, काउंसलिंग कक्षाओं का विवरण, पाठ्यक्रम की जानकारी, प्रोजेक्ट तैयार करना, इग्नू अध्ययन प्रणाली के अंतर्गत किसी डिग्री या डिप्लोमा या सर्टिफिकेट प्राप्त करने जरूरी के्रडिट आदि की जानकारी भी शामिल है।

दो फोटो भी साथ ले जाइए
सहायक समन्वयक डॉ. जीएस ठाकुर एवं डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि इंडक्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रत्येक नव प्रवेशित विद्यार्थी को इग्नू कार्यालय से प्राप्त पत्र की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज की दो रंगीन फोटो लाना अनिवार्य होगा। इसी आधार पर इन नव प्रवेशित विद्यार्थियों का परिचय पत्र निर्माण का कार्य संपादित होगा। डॉ. कश्यप के अनुसार इग्नू अध्ययन केन्द्र में वर्तमान में चल रहे इतिहास, समाजशास्त्र, कॉमर्स, हिन्दी, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, ग्रामीण विकास, राजनीति शास्त्र, लाईब्रेरी साइंस, कम्प्यूटर साइंस में स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री व बीए, ंबीकॉम, बीसीए भी संचालित है।

इसलिए आना होगा जरूरी
सर्टिफिकेट इन जियो इंफोमेटिक्स, आपदा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, अनुवाद में स्नतकोत्तर डिप्लोमा, खाद्य एवं पोषण में डिप्लोमा, मानव अधिकार, पर्यावरण मे सर्टिफिकेट और एमबीए जैसे सभी कोर्स की जानकारी दी जाएगी। इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान इग्नू के वरिष्ठ काउंसलर प्राध्यापक उपस्थित रहेंगे। डॉ. कश्यप ने सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों से इस इंडक्शन कार्यक्रम में उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है। यहां पहुंचने वाले स्टूडेंट्स इग्नू के एक्सपट्र्स से सवाल-जवाब भी कर सकते हैं। इसके लिए विशेष सेशन रखा जाएगा। इग्नू का प्रोजेक्ट सबसे अहम माना जाता है, इसका नॉलेज भी मिलेगा।