31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: लग्जरी कार से शराब तस्करी, 800 पेटी के साथ 3 शातिर गिरफ्तार

CG Crime: छत्तीसगढ़ में खपाने वाले तीन शराब तस्कर पकड़े गए। पुलिस ने एक आरोपी को स्मृतिनगर, दूसरे को बस्तर और तीसरे आरोपी को मध्यप्रदेश ग्वालियर से गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Jun 06, 2025

CG Crime: लग्जरी कार से शराब तस्करी, 800 पेटी के साथ 3 शातिर गिरफ्तार

लग्जरी कार से शराब तस्करी 3 आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: मध्यप्रदेश देवरी बॉर्डर से अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ में खपाने वाले तीन शराब तस्कर पकड़े गए। पुलिस ने एक आरोपी को स्मृतिनगर, दूसरे को बस्तर और तीसरे आरोपी को मध्यप्रदेश ग्वालियर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 पेटी शराब, दो कार और मोबाइल जब्त किया है।

यह भी पढ़ें: शिक्षाविदों और छात्रों के साथ ग्रामीणों ने भी की शराब दुकान हटाने की मांग, शिफ्ट करने जमीन तलाशने में जुटा विभाग

स्मृतिनगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह सिद्धु ने बताया मध्य प्रदेश से शराब की खेप आने की सूचना मिली। दुर्ग रेंज साइबर थाना तापेश नेताम की मौजूदगी में गौरी होटल के आगे पांचवे मकान के पास लग्जरी कार सीजी 07 एएक्स 8919 में सेक्टर-7 निवासी मास्टरमाइंड शौर्य सिंह को गिरतार कर लिया। कार में 40 पेटी शराब मिली। दूसरी कार सीजी- 07 डीएल- 6675 की तलाशी लेने पर 6 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी शौर्य ने स्वीकार किया कि शराब को मध्य प्रदेश के देवरी बार्डर से लाकर दुर्ग, जगदलपुर में खपाता है।

पुलिस की पूछताछ में शौर्य ने खुलासा किया कि वह शराब मध्य प्रदेश देवरी बार्डर किराए की कार लेकर खुद जाता है। वहां से 2600 रुपए पेटी की दर से शराब खरीदता है। उसे लाकर लोहंडीगुड़ा (बस्तर) में बेचता है। अंजोरा और जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्रों के तीन से चार ढाबा में भी खपाता है। यहां एक पेटी 4600 से 5000 पेटी की दर पर बेचता है। इस तरह वह दोगुना लाभ अर्जित करता है। एक महीने में करीब 800 पेटी शराब खपा चुका है।

Story Loader