
CG Lok Sabha Election 2024: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने आगामी लोकसभा चुनाव की तय तारीखों की वजह से अपनी वार्षिक परीक्षा के टाइम-टेबल में संशोधन कर दिया है। विश्वविद्यालय ने 25 से लेकर 27 अप्रैल के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया है। दरअसल, इसी बीच राजनांदगांव जिले के निवासी लोकसभा चुनाव की सीटों पर मतदान करेंगे।
यह तारीखें क्लैश हो रही थीं, जिसके बाद हेमचंद यादव विश्वविद्यालय को इसमें परिवर्तन करना पड़ा। विश्वविद्यालय के सामने परीक्षाएं फटाफट निपटाने की चुनौती हैं क्योंकि इसके बाद परीक्षा कार्य में संलग्न प्रोफेसरों, कॉलेजों के कर्मचारियों और वरिष्ठ अफसरों की चुनाव ड्यूटी लग जाएगी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा वार्षिक परीक्षा के शेड्यूल में यह दूसरी मर्तबा संशोधन किया गया है, इससे पहले होली को लेकर भी परीक्षा की तिथियों को बदला गया था। विवि ने नई परीक्षा तिथियों को लेकर संशोधित अधिसूचना जारी कर दी है।
आयोग लोकसभा चुनाव के लिए स्कूलों और कॉलेज भवन को पहले ही अधिग्रहित कर लेता है। मतदान दिवस में भी भवनों में इंतजाम किए जाते हैं। सीमित संसाधनों की वजह से इन्हीं भवनों में वार्षिक परीक्षाएं भी संचालित हो रही हैं। विवि ने सभी केंद्रों से जानकारी मांगी थी जिसमें चुनाव कार्य से लेकर भवन अधिग्रहण शामिल थे। परीक्षा केंद्रों के अधिग्रहण की जानकारी और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की संख्या के आधार पर नए सिरे से परीक्षा तिथि जारी किया गया।
प्रथम पाली सुबह 7 से 10 बजे तक
परीक्षा पूर्व तिथि संशोधित तिथि
एमए राजनीति 25 अप्रैल 29 अप्रैल
एमए भूगोल 25 अप्रैल 29 अप्रैल
बीएससी 1+2+3- 26 अप्रैल 01 मई
द्वितीय पाली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक
एमए हिंदी 25 अप्रैल 29 अप्रैल
तृतीय पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक
बीए भाग-2-3 26 अप्रैल 1 मई
बीए भाग-1 27 अप्रैल 2 मई
एचवाईयू के डीएसडब्ल्यू ने डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने कहा कि बीए, बीएससी और एमए के विषयों की परीक्षाएं आगे बढ़ाई गई हैं। इनके लिए नया परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
Published on:
03 Apr 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
