
Bhilai निगम में मकान के लिए आवेदन लेने लग रही लंबी कतार
भिलाई. निगम क्षेत्र में किराए के मकानों में रहने वाले लोग बड़ी संख्या में निगम के मुख्य कार्यालय पहुंच रहे हैं। यहां भिलाई निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान मोर आस तहत किराए पर आवास लेकर रहने वालों के लिए आवेदन देना शुरू कर दिया है। मुख्य कार्यालय के क्रमांक-16 के आवास व गुमटी शाखा से 100 नगद भुगतान देकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।
31 मई से पहले करना है जमा
आवेदन भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2023 तक निर्धारित की गई है। किरायेदारी में निवासरत परिवारों के लिए सूर्या विहार के पीछे खमरिया, अविनाश मेट्रोपोलिस भिलाई जूनवानी, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे खमरिया, एनआर स्टेट खमरिया भिलाई, रजत बिल्डर्स शांति नगर तथा स्वप्निल बिल्डर्स कुरूद भिलाई में 941 निर्माणाधीन आवास उपलब्ध है। इनके आवंटन के लिए कार्रवाई की जानी है। इसको देखते हुए निगम ने आवेदन फॉर्म देना शुरू किया है।
यह लेकर आना है आवेदन करने
आवास के लिए निवास प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र या जाति प्रमाण पत्र या वंशावली इनमें से कोई भी एक दस्तावेज, क्या आवेदक निकाय क्षेत्र में 31 अगस्त 2015 के पूर्व से निवासरत है। मतदाता सूची या किरायानामा या निवास प्रमाण पत्र या अन्य शासकीय दस्तावेज या 2011 की जनगणना सूची में नाम इनमें से कोई एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी। क्या आवेदक के पूरे परिवार जिसमें (पति, पत्नी व अवयस्क बच्चे) की वार्षिक आय राशि रुपए 3 लाख से कम है। नियोक्ता से प्रदत आय प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या सक्षम राजस्व अधिकारी से जारी आय प्रमाण पत्र इनमें से कोई एक दस्तावेज की आवश्यकता होगी। क्या आवेदक व उसके परिवार के सदस्यों के नाम से देश में किसी भी स्थान पर पक्का आवास है। इस संबंध में आवेदक का शपथ पत्र नोटरी से सत्यापित दस्तावेज की आवश्यकता भी होगी।
Published on:
16 Apr 2023 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
