
देखो.. रनिंग स्टाफ की रेलवे रूल्स और दण्ड को लेकर लगी क्लास
नाराजगी की जगह अपनाए यह रास्ता
इस मौके पर एक्सपर्ट वक्ताओं ने बताया कि लंबी ड्यूटी करके लौटने के बाद रनिंग स्टाफ आराम करता है। इस बीच अगर ड्यूटी के लिए फोन आए, तो उसको उल्टा जवाब देने के स्थान पर बेहतर है कि मोबाइल को बंद रखें। गुस्सा में अगर गलत बात बोल दिए, तब उसे वह लिखकर ऊपर अधिकारी को भेजता है। ऐसे में कार्रवाई होने की आशंका बनी रहती है।
रेलवे कर्मियों को यह जानना है जरूरी
ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव वीके तिवारी ने बताया कि रेलवे का एक नियम बना हुआ है, कोई भी कर्मचारी जब कोई गलती करता है, तो उसके लिए दंडावली बनी हुई है। इसमें कर्मियों को अधिकार अनुशासनात्मक अपील स्टाफ को जानकारी देने कि नियम में क्या है, कहां गलती कर रहे हो, कहां सही हो। रेलवे के रनिंग स्टाफ पर कोई एक्शन होता है, चार्जशीट होता है, तब बचाव में क्या-क्या कर सकते हैं।
देशभर में हो चुकी है 10 क्लास
उन्होंने बताया कि निलंबन के रूल्स, माइनर पैनाल्टी चार्जशीट यह सारी जानकारी देने के लिए तीन दिनों की क्लास की जा रही है। अब तक इस तरह की 10 क्लास देशभर में हो चुकी है। आखिरी क्लास नागपुर में 2022 में हुई थी। इसमें ऑल इंडिया कर्मचारी शामिल होते हैं।
डीएआर की दे रहे जानकारी
उन्होंने बताया कि नए वैगन का उपयोग करने पर रनिंग स्टाफ को दिक्कत हो रही थी। शिकायत पर रेलवे ने जांच की, उन वैगनों में सुधार किया जा रहा है। क्लास में बताया गया कि क्या सस्पेशन में मुख्यालय छोड़ा जा सकता है। क्या सस्पेशन में पास पीटीओ मिलता है। क्या सस्पेशन में प्रतिदिन कार्यालय जाना जरूरी है। सस्पेशन के कितने दिनों के अंदर चार्जशीट देना जरूरी है। सस्पेशन में कौन-कौन से भत्ते नहीं मिलते हैं। इन सभी के जवाब यहां अलग-अलग सेशन में दिया जा रहा है।
Published on:
06 Dec 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
