लोगों ने किया बीच-बचाव,
भिलाई. जिला अस्पताल, दुर्ग में मंगलवार को दोपहर बाद एक घायल को लेकर परिजन पहुंचे। अस्पताल में घायल बड़-बड़ा रहा था। तब गार्ड ने उसे पकडऩे में मदद की। इस पर मरीज के रिश्तेदारों ने गार्ड को फटकारते हुए कहा कि दवा नहीं दिया जा रहा है। चिकित्सक देखने के लिए नहीं है। इस पर गार्ड ने कहा कि घायल की स्थिति को देखते हुए मदद करने आगे आए हैं। दवा तो चिकित्सक ही देंगे।
रिश्तेदार ने फटकारा
गार्ड को रिश्तेदार ने फटकारा तब, दोनों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते धक्का-मुक्की तक हालात पहुंच गए। मरीज के रिश्तेदार और गार्ड दोनों ही अस्पताल में एक दूसरे को विवाद के लिए दोषी बताने लगे। अस्पताल में मरीज के रिश्तेदार कहीं का गुस्सा, कहीं निकाल रहे हैं। चिकित्सक दवा नहीं दिए, इस पर मरीज को लेकर आने वाले भड़क गए। दोनों को लोगों ने अलग-अलग किया। तब जाकर मामला शांत हुआ।