गार्ड ने कोई शिकायत नहीं की,
भिलाई. नेशनल हाइवे-53 सुपेला से चंद्रामौर्या तक फ्लाई ओवर ब्रिज से बिजली प्वाइंट के पैनल बॉक्स की चोरी हो गई। एनएच के इंजीनियर ने बताया कि सुपेला से चंद्रामौर्या तक 1569 मीटर ब्रिज की लम्बाई है। 30 मीटर के गैप में स्ट्रीट पोल लगाए गए है। दोनों तरफ 140 स्ट्रीट पोल लगाए गए हैं। सभी स्ट्रीट लाइट के पोल में कटआउट दिया है। कट आउट खुला न रहे, इसके लिए सभी पोल में पैनल को ढंका गया है। बावजूद चोरों ने आधी रात को सभी पोल के बॉक्स को खोलकर चोरी कर ली। कोई बिजली पोल का पैनल गलती से छू लिया तो खतरनाक हो सकता है।
संकेतक बोर्ड तक चोरी
ठेका कंपनी के मैनेजर ने बताया कि ब्रिज पर जगह-जगह संकेतक बोर्ड लगाए गए है, ताकि लोगों को समझ आए उनकी गाड़ी कितनी गति से चलनी चाहिए। चोरों ने संकेतक बोर्ड की प्लेट की भी चोरी कर ली।
निर्माण कंपनी के नाक में दम कर दिए है चोर
पॉवर हाउस ब्रिज पर कार्य कर रहे इंजीनियर्स ने बताया कि पावर हाउस और डबरापारा में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां ब्रिज में लगने वाले किमती पाट्र्स चोरी हो जा रहे है। अब तक लाखों के सामानों की चोरी हो चुकी है।
गार्ड के सामने चाकू की नोक पर चोरियां
इंजीनियर ने बताया कि हर ब्रिज के पास गार्ड तैनात किए गए है, लेकिन चोर चाकू और औजार से लैस होकर आते हैं। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते है। खुर्सीपार में एक गार्ड का हाथ बांध दिए थे। छावनी और खुर्सीपार थाना में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। चोरी के सामान को छुपाकर कहां रखा है। जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
गार्ड ने कोई शिकायत नहीं की
आशीष बंछोर, सीएसपी छावनी ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम रात में गश्त करती है। जानकारी मिली है कि चोर गार्ड को पत्थर मारकर भगाते है, लेकिन ठेका कंपनी के गार्ड द्वारा कोई सूचना नहीं दी जाती है। थाना में सुनवाई नहीं हो रही है, सीधे मुझसे शिकायत कर सकते है।