scriptमंत्री अकबर ने निकाय चुनाव के लिए भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कहा टूटेगा 20 वर्षों का रिकार्ड, कांग्रेस के हाथ होगी शहर सरकार | Minister Akbar filled the enthusiasm of the workers for the election | Patrika News

मंत्री अकबर ने निकाय चुनाव के लिए भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कहा टूटेगा 20 वर्षों का रिकार्ड, कांग्रेस के हाथ होगी शहर सरकार

locationभिलाईPublished: Nov 29, 2021 02:06:34 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा के चुनाव प्रभारी व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने दावेदारों से आवेदन लेने के दौरान यह बात कही।

मंत्री अकबर ने निकाय चुनाव के लिए भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कहा टूटेगा 20 वर्षों का रिकार्ड, कांग्रेस के हाथ होगी शहर सरकार

मंत्री अकबर ने निकाय चुनाव के लिए भरा कार्यकर्ताओं में जोश, कहा टूटेगा 20 वर्षों का रिकार्ड, कांग्रेस के हाथ होगी शहर सरकार

भिलाई . नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा में पिछले बीस वर्षों का रिकार्ड इस बार टूटेगा। सबसे अधिक पार्षद कांग्रेस से जीतकर आएंगे। शहर सरकार पहली बार कांग्रेस की बनेगी। टिकट उसको ही दिया जाएगा जो जीतने वाला प्रत्याशी हो। प्रदेश में जिस तरह से सरकार काम कर रही है, उसका फायदा नगर निगम चुनाव में मिलेगा। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरोदा के चुनाव प्रभारी व प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने दावेदारों से आवेदन लेने के दौरान यह बात कही। करीब दो घंटे लेट से आए मंत्री शाम सात बजे दावेदारों से मिलने के बाद लौटे।
टिकट जीतने वाले को
प्रभारी मंत्री ने कहा कि टिकट बांटते वक्त खास ध्यान रखा जा रहा है कि ऐसे उम्मीदवार को चुनावी समर में उतारा जाए जो जीते। यही वजह है कि कांग्रेस के सबसे अधिक प्रत्याशी चुनाव जीतकर आएंगे। संगठन की ओर से जिस तरह से बूथ स्तर पर तैयारी की गई है। उसका लाभ प्रत्याशी को मिलेगा।
जिसको मिले टिकट उसके लिए सब मिलकर करें काम
मंत्री ने कहा कि जिस दावेदार को पार्टी अपना अधिकृत प्रत्याशी तय कर दे, उसके लिए सभी मिलकर काम करें। पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की जिम्मेदारी हर कार्यकर्ता की है। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों से संपर्क कर मतदान केंद्र तक लोगों को जाने के लिए जागरूक करना है।
151 आवेदन आए
कांग्रेस के पास अब तक भिलाई-चरोदा निगम के40 वार्डों के लिए 151 आवेदन आ चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक आवेदन वार्ड क्रमांक-17 शांति नगर वार्ड से आया है। यहां से कांग्रेस की टिकट पर आठ लोगों ने दावेदारी की है। वहीं वार्ड क्रमांक- 40 से किसी ने दावेदारी नहीं की है। यहां के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी से मिलकर इस वार्ड से जिलाध्यक्ष को चुनाव लड़ाने की मांग की है। पिछले चुनाव में जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे के छोटे भाई ने यहां से पार्षद चुनाव जीता था। इस मौके पर स्थानीय विधायक व मंत्री गुरु रुद्र कुमार भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो