छत्तीसगढ़ की राजनीति का केंद्र रहे दुर्ग संभाग के चार नवनिर्वाचित विधायकों को इस नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसके साथ ही प्रदेश में दुर्ग संभाग सबसे ज्यादा मंत्री देने वाला संभाग बन गया है।
भिलाई. छत्तीसगढ़ में भूपेश मंत्रिमंडल के 9 मंत्रियों ने मंगलवार सुबह शपथ लिया। राज्यपाल आनंदी बेनपटेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। छत्तीसगढ़ की राजनीति का केंद्र रहे दुर्ग संभाग के चार नवनिर्वाचित विधायकों को इस नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है। इसके साथ ही प्रदेश में दुर्ग संभाग सबसे ज्यादा मंत्री देने वाला संभाग बन गया है। जो मंत्री शपथ लिए उनमें साजा विधायक रवीन्द्र चौबे, कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, उमेश पटेल, शिव डहरिया, प्रेमसाय सिंह, अनिला भेडिय़ा, कवासी लखमा, रूद्र गुरु, जयसिंह अग्रवाल शामिल है।
दुर्ग संभाग से सीएम भूपेश बघेल और दुर्ग ग्रामीण विधायक ताम्रध्वज साहू पहले ही मंत्री पद की शपथ ले चुके थे। वहीं आज साजा विधायक रवींद्र चौबे, डौंडीलोहारा विधायक अनिला भेडिय़ा, अहिवारा विधायक गुरु रूद्र कुमार और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने शपथ लिया। इसके साथ ही भूपेश मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा ६ चेहरे दुर्ग संभाग से शामिल किए गए हैं।
जानिए पहली बार मंत्री बने अहिवारा विधायक गुरु रुद्र कुमार के बारे में...
- सतनामी समाज के गुरु हैं। 2008 में पहली बार आरंग से विधायक निर्वाचित हुए।
- 2013 में फिर मौका मिला लेकन हार गए। इस बार एससी वर्ग के लिए ही आरक्षित अहिवारा से दावेदारी की। यहां से जीत दर्ज की।
- विधानसभा में सरकारी उपक्रम संबंधित समिति के सदस्य रहे। अहिवारा में पिछले छह माह से सक्रिय है।
पूर्णकालिक राजनीति- युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में २००८ से।
सोशल मीडिया- सक्रिय है।
लाइफ स्टाइल- साामन्य वेशभूषा व रहन-सहन