10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mock Drill in CG: भिलाई स्टील प्लांट में वॉर मॉड ड्रिल, ऐसे बचाई लोगों की जान, देखिए वीडियो

Mock Drill in CG: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को भी संवेदनशील माना गया है। जिसके बाद आज शाम 4 बजे भिलाई स्टील प्लांट में मॉक ड्रिल किया गया।

2 min read
Google source verification
mock drill in CG

Mock Drill in CG: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच देश के 244 शहरों में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों की मॉक ड्रिल की जाएगी। इन शहरों की सूची में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को भी संवेदनशील माना गया है। जिसके बाद आज शाम 4 बजे भिलाई स्टील प्लांट में मॉक ड्रिल किया गया।

Mock Drill in CG: मॉक ड्रिल के दौरान क्या हुआ

एसडीआरएफ कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बाजाकर और चेतावनी दी। इंडियन एयर फोर्स से रेडियो और हॉटलाइन से संपर्क किया गया। कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम एक्टिव हुए। आम लोगों और छात्रों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी गई। फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू, वार्डन टीम जैसी सेवाएं एक्टिव रहेंगे। ब्लैकआउट की जरुरत होगी, तब किया जाएगा।

देखिए वीडियो

भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों व अधिकारियों को वीडियो के माध्यम से बताया है कि वॉर सायरन के वक्त क्या करना है, ताकि वे सुरक्षित रहें। इतना ही नहीं प्रबंधन ने उनके परिवार के सदस्यों को घरों में और टाउनशिप में राहगीरों को किस तरह से सुरक्षित वॉर सायरन के दौरान रहना है, उसकी जानकारी दी है। यह वीडियो हर व्यक्ति के लिए अहम है।

यह भी पढ़ें: Mock Drill in CG: सायरन बजाकर किया गया अलर्ट, नागरिकों को बचने और बचाने की दी जा रही ट्रेनिंग, देखें

ऑफिस या स्कूल में हैं, तब उस स्थिति में कपड़ा मुंह में रख लेना है और टेबल या ठंडी जगह है, उसके नीचे सिर को करके बैठ जाना है।

दोनों उंगलियों को कान में डालकर सिर को नीचे कर लेना है।

ऑफिस या स्कूल में हैं, तब उस स्थिति में कपड़ा मुंह में रख लेना है और टेबल या ठंडी जगह है, उसके नीचे सिर को करके बैठ जाना है।

घर में हैं, तब घर के कोने में कपड़ा मुंह में रख लेना है और कान में उंगली डालकर कोने में खड़े हो जाना है।

इस तरह से तब तक रहना है, जब तक खतरे के टलने का सायरन सुनाई न दे। खतरा टलने का साइरन अलग तरह का और लंबा होगा।

कलेक्टर ने एक दिन पहले ली बैठक

मॉक ड्रिल के लिए केन्द्र सरकार की ओर से जारी सूची के बाद दुर्ग कलेक्टर अभिजित सिंह ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीआईएसएफ, सीआईएसएफ, होमगार्ड, जिला स्वास्थ्य अधिकारी समेत जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।