गंदा पानी की आपूर्ति,
भिलाई. अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक में दस्तक दे रही है। विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है। क्षेत्र की जनता और जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि पीएचई मंत्री व विधायक गुरु रूद्र कुमार इस समस्या का पूरी तरह से निपटारा करें। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में 2.12 लाख मतदाता हैं। वहीं करीब 2.70 लाख इसकी आबादी है।
गंदा पानी की आपूर्ति
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में भिलाई-चरोदा निगम भी आता है। यहां से फिलहाल गंदा पानी ही लोगों के घरों में आपूर्ति की जा रही है। निगम ने दो एक्सपर्ट बुलवाया है। वे पानी की जांच कर उसका और बेहतर फिल्टर किस तरह से कर सकते हैं। इसकी योजना बना रहे हैं।
नालियों में बर्तन लगाकर भर रहे पानी
अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले जी-केबिन क्षेत्र में वहां के रहवानी नालियों में बर्तन रख कर पीने के लिए पानी भर रहे हैं। वे चाहते हैं कि पानी की समस्या से निजात मिले। जल आवर्धन योजना के तहत 100 करोड़ से अधिक खर्च करने के बाद यह स्थिती है. सभी टंकियां रिचार्ज तक नहीं की जा सकी है। इसके पीछे वजह पानी का फोर्स कम होना बताया जा रहा है।
मिनी स्टेडियम जरूरी
कुंदरा पारा से लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है। अब मिनी स्टेडियम का काम शुरू कर दिया जाना चाहिए। यह युवाओं व बच्चों के लिए जरूरी है।
पानी की समस्या का निराकरण जरूरी
तुलसी ध्रु, पार्षद, डबरा पारा ने बताया कि मंत्री को विधानसभा में स्थानीय लोगों की पानी की समस्या को उठाना चाहिए। लंबे समय से लोग साफ पानी के लिए जूझ रहे हैं। 100 करोड़ खर्च करने के बाद भी साफ पानी लोगों को नहीं मिल रहा है।
मिनी स्टेडियम का हो निर्माण जल्द
चंद्र प्रकाश पाण्डेय, पार्षद, भिलाई-चरोदा निगम ने बताया कि मिनी स्टेडियम बनाने के लिए लोगों को कुंदरा पारा से शिफ्ट किए। अब वहां काम शुरू करना चाहिए। इसके लिए बजट की मांग विधायक को सदन में करना चाहिए।