भिलाई के लोगों को इस घटना की जानकारी उस वक्त मिली, जब वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा। गोकुल नगर लेकर आ रहे मवेशियों को गौकशी के लिए लेकर जाने के शक में युवकों ने धक्का मुक्की की। वे पूछते रहे कि बिहार से नागपुर लेकर जा रहे हो क्या। वे बार-बार दस्तावेज के संबंध में पूछते रहे, लेकिन गांव से लाने की वजह से दस्तावेज दिखा नहीं पा रहा था। वीडियो में पुलिस की गाड़ी भी नजर आ रही है। आखिर में पुलिस ने उक्त मामले में मवेशी लेकर आने वाले ट्रक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। भाजपा नेता बार-बार समझाने की कोशिश कर रहा था कि वह अपने डेयरी में मवेशियों को लेकर जा रहा है। The BJP leader was repeatedly trying to explain that he was taking the cattle to his dairy.
ट्रक रोकने वाले युवकों ने पूछा कि कहां से आ रहे हो। तब भिलाई के युवक ने बताया कि वह बिहार से मवेशियों को लेकर आ रहा है। गोकुल नगर लेकर जाना है। डेयरी में इनको लेकर जा रहा है। तब उन्होंने कहा कि एक ट्रक में 10-10 मवेशी क्यों रखे हो। Then they asked why they were keeping 10 cattle in a truck. नाक में रस्सी बांध दिए हो, ताकि मवेशी बैठ भी न सकें। इतना लंबा सफर कोई खड़े करके लाते हैं क्या। ट्रक में इनके लिए चारा और पानी है। रास्ते में कहीं रोक कर उतारे थे। यह सवाल वे कर रहे थे।
थाना प्रभारी, धरसींवा, राजेंद्र कुमार दीवान ने बतााय कि मवेशियों के साथ ट्रक को पकड़ा गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। Station House Officer, Dharsiwa, Rajendra Kumar Diwan said that the truck was caught with the cattle and action was taken under the Motor Vehicle Act. https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-worm-in-a-sealed-bottle-complaint-to-corporation-commissioner-and-collector-19678282
संबंधित विषय:
Published on:
20 Jun 2025 09:58 pm