11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18+ टीका, CM के गृह जिले में पार्षदों और नेताओं के कब्जे में वैक्सीनेशन सेंटर, भीड़ बाहर खड़ी ये अपनों को बुलाकर लगवा रहे वैक्सीन

Corona Vaccination in Chhattisgarh: दुर्ग जिले के अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटरों में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के पार्षद और उनके करीबियों ने कब्जा कर रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके इशारों पर ही टीका लगा रही है।

4 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

May 19, 2021

18+ टीका, CM के गृह जिले में पार्षदों और नेताओं के कब्जे में वैक्सीनेशन सेंटर, भीड़ बाहर खड़ी ये अपनों को बुलाकर लगवा रहे वैक्सीन

18+ टीका, CM के गृह जिले में पार्षदों और नेताओं के कब्जे में वैक्सीनेशन सेंटर, भीड़ बाहर खड़ी ये अपनों को बुलाकर लगवा रहे वैक्सीन

भिलाई. दुर्ग जिले के अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटरों में कांग्रेस और भाजपा (BJP) दोनों ही दलों के पार्षद और उनके करीबियों ने कब्जा कर रखा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके इशारों पर ही टीका लगा रही है। मंगलवार को टीका लगवाने के लिए कतार में खड़ी महिलाएं व पुरुष चिल्ला-चिल्ला कर यह आरोप लगा रहे थे। रजिस्टर लेकर टीकाकरण केंद्र (CG TEEKA) के भीतर जा रहे व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए बोल रहे थे कि वह व्यक्ति राजनीतिक दल से संपर्क रखता है। आखिर भीतर में हर दिन क्यों मौजूद रहता है। वह जिसे आवाज देकर बुला रहा है, उसे ही टीका लगाया जा रहा है। वह अपने करीबियों को बुलाकर टीका लगवा देते हंै और तीन दिनों से आ रहे लोग बिना टीका लगाए लौट रहे हैं। यहां मौजूद सभी ने पंजीयन करवा रखा है, स्लाट के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। नगर पालिक निगम भिलाई के तमाम टीकाकरण केंद्रों का यही हाल है।

पुलिस के जवान ने समझाया
मंगलवार सुबह से कतार में लगे हितग्राहियों को भड़कता देख मौजूद पुलिस जवान ने हस्ताक्षेप किया। उन्होंने कहा कि जो लोग सुबह से यहां खड़े हैं, उनको ही टीका लगाया जाएगा। यह कहते हुए नाराज लोगों से उन्होंने लिस्ट ले लिया। इस तरह की झड़प वैशाली नगर के सांस्कृतिक भवन में सुबह से तीन बार हो चुकी थी। बावजूद नाम उनका ही पुकारे जा रहे थे, जिनका नेता चाहते थे। टीकाकरण केंद्र में पूरी तरह से अव्यवस्था की स्थिति बन गई, कोरोना गाइडलाइन का कोई पालन नहीं हो रहा था।

खुर्सीपार में वायल खोलने के बाद भी नहीं लगाया जा रहा था टीका
खुर्सीपार में वायल खोलने के बाद टीका लगाना शुरू किया गया। तब मौके पर पार्षद जोगेंद्र शर्मा पहुंचे। उन्होंने कहा कि जिनका टीका लगा रहे हैं उनका पंजीयन हो चुका है। तब मौजूद पंजीयन कर्मी ने कहा कि हां हो गया है, तब उन्होंने पूछा कि जो लोग भवन के बाहर खड़े हैं पंजीयन तो उनका भी हो चुका है। वे दो दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें टीका क्यों नहीं लगा रहे हैं।

पूर्व पार्षद जयशंकर चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता भीतर आकर अपने ही लोगों का पंजीयन अभी करवा रहे हैं और तुरंत टीका भी लगवा रहे हैं। बाहर आम लोग खड़े हुए हैं। जो व्यक्ति आकर कतार में खड़ा है उसको वैक्सीन लगाओ। पंजीयन के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है। इस बात को लेकर करीब आधा घंटे तक बहस चली। नगर निगम के जोन आयुक्त खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए कहा। मौके पर पुलिस के जवान को भी तैनात किया गया था। वे व्यवस्था बनाने की कोशिश करते दिखे। इसके बाद भी भीतर मौजूद लोग अपनों को तलाश कर टीका लगवाने के लिए पंजीयन करवा रहे थे।

सेक्टर में भी हुआ हंगामा
18 प्लस के लिए टीका लगवाने बड़ी संख्या में युवा मंगलवार को टाउनशिप के टीकाकरण केंद्र में पहुंचे। यहां पहले से ही कुछ लोगों के नाम की लिस्ट तैयार कर ली गई थी। मौजूद लोग इस बात से नाराज थे। वे चाहते थे कि धूप में जो लोग आए हैं, उनको टीका लगाया जाए। यहां ऐसा हो नहीं रहा था। इस बात से युवा नाराज थे। यहां भी पार्षदों के इशारे पर ही लाभार्थियों को टीका लगाया जा रहा था।

टीकाकरण केंद्र में बिना वजह के लोग अधिक
टीकाकरण केंद्र के भीतर जहां टीका लगाया जा रहा है, वहां ऐसे लोग अधिक मौजूद थे जो न तो कर्मी हैं और न व्यवस्था के लिए भेजे गए हैं। इसके बाद भी भीतर में रहकर अपनों को टीका लगवाने के लिए फोन करके बुला रहे हैं। टीकाकरण केंद्र के बाहर खड़े लोगों की चिंता कोई नहीं कर रहा है। ऐसे कई लोग मिले जो पिछले तीन दिनों से केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें स्लाट के नाम पर लौटाया जा रहा है।

रिसाली में कुछ स्थानों पर नाम चस्पा किए गए
रिसाली के कुछ टीकाकरण केंद्र में पहले से उनका नाम चस्पा कर दिया गया, जिनका एक दिन पहले रजिस्टर में नाम लिखा गया था। इस तरह से अन्य लोग आकर लिस्ट देखकर लौट रहे हैं। अगले दिन के लिए अपना नाम दर्ज करवा रहे है। इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए, जिससे लोगों को बार-बार टीकाकरण केंद्र आने की जरूरत न पड़े।

घंटेभर सर्वर रहा डाउन
छत्तीसगढ़ सरकार का सीजी टीका एप का करीब एक घंटे तक दोपहर में सर्वर डाउन रहा। जिसकी वजह से ऐप में एरर बता रहा था। युवा केंद्र में खड़े होकर कई-कई बार प्रयास कर रहे थे। तब भी उनका पंजीयन नहीं हो रहा था। 45 प्लस और 60 प्लस या केंद्र की दूसरी योजना में इस तरह की दिक्कत नहीं हो रही थी। जो लाभार्थी केंद्र पहुंच रहे थे, उनको टीका लगाया जा रहा था। यहां जो नहीं आ रहा है उनका नाम पुकारा जा रहा है।

हमारे कर्मी ही लगा रहे टीका
डॉ. दिव्या श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी, दुर्ग ने बताया कि टीका लगाने का काम हमारे कर्मी ही कर रहे हैं। पंजीयन के आधार पर टीका लगाया जाना है। अगर कहीं दिक्कत आ रही हैं, तो उसे दुरुस्त करवाया जाएगा। डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर,सीएमएचओ दुर्ग ने बताया कि दिक्कत इस वजह से हो रही है क्योंकि एक व्यक्ति का दो-दो जगह पर पंजीयन किया जा रहा है। दोनों स्थान पर नाम आ रहा है। वह एक जगह लगवा रहा और दूसरे जगह पेंडिंग बता रहा है। दूसरे लोगों को इससे परेशानी हो रही है। बाहर के लोगों को टीकाकरण केंद्र के भीतर जाने की अनुमति नहीं है। पुलिस के जवान भी हर केंद्र में तैनात किए गए हैं। ललित मोहन, पूर्व पार्षद, शांति नगर, भाजपा ने बताया कि 16 और 17 तारीख को जिन युवाओं ने कोरोना का टीका लगवाने पंजीयन किया उनको सांस्कृतिक भवन, वैशाली नगर में आज टीका नहीं लगाया गया। जिन्होंने 18 तारीख को पंजीयन करवाया उन्हें टीका लगा दिए। यह शिकायत लोगों ने आकर की। तब जोन आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई से मैंने शिकायत भी की है।