Placement Camp: 16 मई को प्लेसमेंट केप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट केप में एसकेएस कंन्ट्रक्शन में 170 तथा स्पाग्स इंटरप्राइजेस के 3 इस तरह 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
Placement Camp: जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 16 मई को प्लेसमेंट केप का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट केप में एसकेएस कंन्ट्रक्शन में 170 तथा स्पाग्स इंटरप्राइजेस के 3 इस तरह 173 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इनमें फीटर के 20 पद, वेल्डर के 30 पद, गैस कटर के 20 पद, हेल्पर के 50 पद, रीगर के 30 पद, ग्राइन्डर के 10 पद, मिगवेल्डर के 10 पद व सेल्स एक्सक्युटिव के 3 पद हैं।
सभी पदों के लिए मासिक वेतन 14000 से 25000 रुपए होगी। विस्तृत जानकारी रोजगार कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।