10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात, भिलाई को मिला IIT… करूद और कवर्धा में केन्द्रीय विद्यालय का हुआ लोकार्पण

IIT Bhilai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी भिलाई) के स्थाई परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया।

less than 1 minute read
Google source verification
bhilai_iit.jpg

IIT Bhilai : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी भिलाई) के स्थाई परिसर को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने आईआईटी भिलाई के साथ ही कुरुद और कवर्धा में केंद्रीय विद्यालय के नए भवनों का भी लोकार्पण किया। पीएम का कार्यक्रम जहां ऑनलाइन मोड में हुआ वहीं प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय आईआईटी कैंपस में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। पीएम ने आईआईटी भिलाई में पढ़ रहे टेक्नोक्रेट्स के साथ-साथ देश की युवा पीढ़ी को बधाई देते हुए कहा कि आईआईटी भिलाई सहित तमाम शीर्ष संस्थानों में विकास देखते ही बनता है।

यह भी पढ़ें : रानी बनाकर रखूंगा... कहकर युवक ने कई बार किया बलात्कार, पीड़िता की आपबीती सुनकर दंग रह गई पुलिस

शानदार एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्टल, ऑडिटोरियम जैसी वल्र्ड क्लास सुविधाएं युवाओं में नई ऊर्जा भरने के लिए तैयार है। आईआईटी भिलाई का यह भव्य कैंपस सिर्फ शुरुआत है। अगले कुछ वर्षों में इसे और भी सौगातें मिलेंगी। कुटेलाभाठा में आईआईटी भिलाई के कैंपस में कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, ललित चन्द्राकर, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, रमशीला साहू, भिलाई आईआईटी बीओजी चेयरमैन के. वेंकटरमणन और आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश मौजूद रहे।