24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बीएसपी एक्सपांशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी बीएसपी विस्तारित इकाइयों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। जिला प्रशासन 14 जून को संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है।

2 min read
Google source verification
SAIL BSP

प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बीएसपी एक्सपांशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण

भिलाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकृत एवं विस्तारित इकाइयों को राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे। जिला प्रशासन १४ जून को संभावित कार्यक्रम की तैयारी में जुट गया है।
17,266 करोड़ रुपए की विस्तार परियोजना की सभी प्रमुख इकाई कोक ओवन बैटरी नंबर-11, सिंटरिंग प्लांट-3 में सेकंडरी मशीन, यूनिवर्सल रेल मिल, ब्लास्ट फर्नेस-8 और स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में उत्पादन शुरू हो चुका है। बॉर एंड रॉड मिल ही बाकी थी, लेकिन उसमें भी बतौर ट्रायल बिलेट कास्टर की रोलिंग की जा चुकी है। परियोजना से जुड़ी सभी बड़ी इकाइयों का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। अब इस संयंत्र की मापित उत्पादन क्षमता भी 4.5 से बढ़कर 7 मिलियन टन हो गई है।

परियोजना पूरी होने से हमें यह फायदा

बीएसपी की विस्तार परियोजनाओं से अंचल में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। नए उद्योग लगेंगे।रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। मार्डनाइजेशन व एक्सपांशन की नई परियोजनाएं अत्याधुनिक टेक्रालॉजी व ऑटोमेशन वाली होगी। ऐसे में तकीनकी रूप से दक्ष मैनपॉवर की आवश्यकता बढ़ेगी। संयंत्र में यह विस्तार क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक बदलाव लेकर आएगा। कारखाने व सहायक उद्योगों में तो लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा ही शहर में व्यापारिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। शहर अब महानगरीय अत्याधुनिकतम सुविधाओं की तरफ भी शहर आगे बढ़ेगा।

मेक इन इंडिया से मिलेगा लाभ
केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम से स्टील कंपनियों को जबरदस्त फायदा होगा। इस अभियान के तहत भारत सरकार अगले पांच वर्षों में नए इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग प्रोजेक्ट्स में 1 लाख करोड़ निवेश करेगा। 100 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर 48 हजार करोड़ और 476 श्हरों के कायाकल्प व शहरी बदलाव के लिए अटल अभियन अृमृत मिशन पर लगभग 50 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे।

इन इकाइयों को समर्पित करेंगे मोदी
7 मीटर ऊंची कोक ओवन बैटरी क्रमांक-11
सिंटरिंग प्लांट-3 और उसमें एक नई 360 वर्ग मीटर की सिंटर मशीन
प्रति वर्ष 1.2 मिलियन टन क्षमता की नई यूनिवर्सल रेल मिल
2.8 मिलियन टन हॉट मेटल की उत्पादन क्षमता वाला अत्याधुनिक ब्लास्ट फर्नेस क्रमांक-8
नई स्टील मेल्टिंग शॉप क्रमांक-3
0.9 मिलियन टन सालाना उत्पादन क्षमता वाली बॉर एंड रॉड मिल।

पीएम के आने को लेकर चल रही है तैयारी
एडीएम संजय अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। अगले माह में वे भिलाई आ सकते हैं। प्रशासनिक तौर पर व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेदारी भी तय कर दी जाएगी। प्रशासन अपनी ओर से तैयारी कर रहा है। अभी कोई तय तारीख नहीं मिली है। १४ जून को ही उनके आने की उम्मीद कर रहे हैं।