
भिलाई में सड़क हादसा, बाइक चालक की हुई मौत, दूसरा साथी हुआ घायल
भिलाई। CG News: खुर्सीपार डबरापारा पुरानी इंडियन ऑयल डिपो के पास सड़क हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया है।
खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि घटना गत रात करीब 1 बजे की है। एचएससीएल कॉलोनी खुर्सीपार निवासी के नरेश (40 वर्ष) बाइक पर सवार होकर खुर्सीपार स्थित अपने घर लौट रहा था। बाइक के पीछे उसका साथी अमित भारती बैठा था। रात एक बजे डबरापारा इंडियन आयल पुराना डिपो के पास एक तेजरफ्तार वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से ठोकर मार दिया, जिससे बाइक चालक के. नरेश और अमित भारती बाइक सहित गिर गए।
नरेश के सिर में गंभीर चोट आई और अमित भारती के कमर में हाथ में व पैर में गंभीर चोट आई। 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को शासकीय अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद के. नरेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल अमित भारती को शंकराचार्य अस्पताल रेफर कर किया गया।
Published on:
15 Nov 2023 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
