गदा चौक से सुपेला राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य सड़क के डामरीकरण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। नगर निगम, भिलाई से इस काम को लेने वाली एजेंसी ने हर 100 मीटर डामरीकरण के बदले 15,00,000 ले रही है। सड़क के साथ-साथ डिवाइडर की भी मरम्मत की जाएगी। डामरीकरण पूरा होने के बाद इस सड़क की लुक को बदलने की भी तैयारी है।
12 सौ मीटर लंबी सड़क का कर रहे निर्माण
भिलाई निगम गदा चौक से सुपेला राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य 12 सौ मीटर लंबी सड़क का डामरीकरण करना शुरू किया है। यह काम तेजी से निपटाया जा रहा है। इस सड़क के निर्माण में निगम 1.88 करोड़ खर्च करने जा रहा है। गिट्टी बिछाने के साथ सील कोड करने का काम तेजी से किया जा रहा है। आने व जाने के लिए दोनों ओर इस राह में 9-9 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
बारिश के दौरान खराब हो जाती है सड़क
गदा चौक से सुपेला राष्ट्रीय राजमार्ग के मध्य की सड़क डामरीकरण कराने के बाद भी बार-बार खराब हो जाती है। असल में इस मार्ग को बनाते वक्त सड़क की सेंट्रल से ढलान नहीं रखा जाता है। इस वजह से बारिश का पानी सड़क पर ही एकत्र हो जाता है। इसकी वजह से चंद माह में सड़क खराब हो जाती है। सड़क से पानी निकासी की व्यवस्था बेहतर हो, तब यह दिक्कत पेश नहीं आएगी। इंजीनियरों को इस ओर खास ध्यान देना चाहिए, कि सड़क में गड्ढे कहां और क्यों हो रहे हैं।
मार्किंग भी की जाएगी सड़क की
गदा चौक से सुपेला के मध्य डामरीकरण का काम पूरा करने के बाद, इसकी मार्किंग किया जाएगा। सड़क में रात के वक्त भी मार्किंग नजर आएगी, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। सड़क सुंदर नजर आए, इसके लिए यह सबकुछ किया जा रहा है।
यहां हो रहा धीमा काम
सड़क के डामरीकरण का काम तेजी से हो रहा है, वहीं गदा चौक के पास पुल निर्माण के काम को बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। पुल से लोगों को वाहन लेकर गुजरना भारी पड़ रहा है। चार चक्का वाहन लेकर जाने वाले खासे परेशान हो रहे हैं।
हर दिन गजरते हैं हजारों लोग
सुपेला का यह रास्ता बेहद अहम है। इससे होकर ही वैशाली नगर, शांति नगर, फरीद नगर, अयप्पा नगर, हाउसिंग बोर्ड जुनवानी के हजारों लोग इस रास्ते से होकर ही राष्ट्रीय राजमार्ग तक आते हैं। इसके साथ-साथ बीएसपी में नौकरी करने वाले भी बहुत से लोग यहां रहते हैं। वे भी इस रास्ते से होकर ही गुजरते हैं।
लोगों की समस्या जल्द होगी दूर
केशव चौबे, पार्षद व एमआईसी सदस्य, भिलाई निगम ने बताया कि गदा चौक से सुपेला चौक के मध्य रास्ता खराब होने की शिकायत मिल रही थी। अब काम तेजी से किया जा रहा है। लोगों की समस्या जल्द दूर हो जाएगी।