
सेल बीएसपी : जीएम से सीधे भिलाई इस्पात संयंत्र के नए सीइओ होंगे अनिर्बन दासगुप्ता
भिलाई@Patrika. अनिर्बन दासगुप्ता भिलाई इस्पात संयंत्र #Bhilai Steel Plant के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) होंगे। शुक्रवार को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने अनिर्बन की नियुक्ति आदेश जारी किए। #CEO अनिर्बन अभी तक दुर्गापुर स्टील प्लांट और इस्को स्टील प्लांट (आइएसपी) बर्नपुर दोनों इकाई की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। #SAIL BSP वे श्निवार को यहां का चार्ज लेंगे। इधर भिलाई बिरादरी ने सीईओ एके रथ को भावभीना विदाई दी। पत्रिका ने सबसे पहले अनिर्बन के अगला सीइओ होने का खुलासा कर दिया था। #Steel authority of india limited
रिसर्च, प्लानिंग, प्रबंधन और प्रशासन का तर्जुबा
अनिर्बन आइआइटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से मेटलर्जी में बी टेक हैं। उन्होंने सेल में अपनी सेवा की शुरुआत सेंटर फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्रालॉजी रांची से की। इसके बाद २०१० से २०१७ तक सेल के दिल्ली स्थित निगमित कार्यालय में चेयरमैन सचिवालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी (ओएसडी) रहे। यहां से उन्हें पहले आइएसपी बर्नपुर का सीइओ फिर बाद में दुर्गापुर स्टील प्लांट की दोहरी जिम्मेदारी सौंपी गई। अब सेल की सबसे बड़ी यूनिट भिलाई इस्पात संयंत्र को संभालेंगे। इस तरह अनिर्बन को रिसर्च के क्षेत्र से लेकर कॉर्पोरेट प्लानिंग, प्रबंधकीय और प्रशासकीय क्षमता का अच्छा-खासा तर्जुबा है।
लंबे कार्यकाल का मिलेगा फायदा
अनिबर्न की कंपनी से सेवानिवृत्ति की तारीख २०२५ में हैं। यानी लगभग छह साल वे अपना योगदान दे सकेंगे। हलांकि भिलाई बिरादरी के जानकार बताते हैं कि शायद अपने पूरे कार्यकाल तक भिलाई में सेवाएं न दे पाएं, क्योंकि वे २०२१ में सेल चेयरमैन चौधरी की सेवानिवृत्ति के बाद सबसे प्रबल दावेदार होंगे। तो भी भिलाई इस्पात संयंत्र को उनके कुशल नेतृत्व का फायदा मिलेगा।
सेल में एकमात्र अधिकारी जो जीएम से सीधे सीइओ बने
बताया जाता है कि अनिर्बन सेल चेयरमैन चौधरी के विश्वासपात्र और निकटतम अधिकारियों में से हैं। पूरे सेल में अनिर्बन ही अब एक एकमात्र ऐसे अधिकारी हैं जो अपनी तकनीकी दक्षता, कुशल प्रबंधन और काबिलियत के बूते महाप्रबंधक से सीधे सीइओ बने हैं। यही वजह है कि चेयरमैन ने सेल की सबसे बड़ी इकाई और भविष्य की उम्मीदें भिलाई इस्पात संयंत्र की जिम्मेदारी अपने भरोसेमंद अधिकारी को सौंपा है।
Published on:
31 May 2019 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
