
Bhilai News: दवाइयों के साइड इफेक्ट पर अगर ध्यान नहीं दिया गया तो ये मृत्यु का कारण भी बन सकते हैं। ऐसी ही दो महिलाओं का इलाज हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में किया गया। हाइटेक के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. असलम खान ने बताया कि 81 वर्षीय बुधनी (परिवर्तित नाम) को ब्लड कैंसर था जिसके कारण हर 15 दिन में उन्हें रक्त चढ़ाना पड़ता था।
इसके साथ ही उनके हृदय के वाल्व में खराबी थी। तत्काल उन्हें अस्थायी पेसमेकर लगाकर पहले हृदय गति को संभाला गया। दो तीन दिन में ही महिला की हालत में सुधार आ गया। डॉ असलम ने बताया कि बीते शनिवार को 60 वर्षीय माधुरी (परिवर्तित नाम) को सेकण्ड ओपीनियन के लिए हाइटेक लाया गया। जांच करने पर पता चला कि उसे बीटा ब्लॉकर मेडिसिन दी जा रही थी। वह भी स्वस्थ है।
इस दवा के कारण धड़कनें सामान्य से कम हो जाती हैं. तत्काल इस दवा को बंद कर धड़कनों को बढ़ाने की दवा प्रेस्₹ाइब की गई। तीन दिन बाद आज महिला की स्थिति पूरी तरह सामान्य है।
Published on:
16 Apr 2025 12:36 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
