7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Crime: शराब पीने नहीं दिए पैसे, पुत्र ने पिता की कर दी हत्या

CG Crime: शराब पीने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिया तो उस पर फावड़ा से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी करण नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Nov 09, 2024

CG Crime

CG Crime: खुर्सीपार थाना अंतर्गत छठ पूजा के दिन एक पुत्र ने अपने पिता की हत्या कर दी। उसकी मां और बहन छठ मानने राउरकेला गए हैं। पुलिस के मुताबिक शराब पीने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिया तो उस पर फावड़ा से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी करण नारायण सिंह को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: रिश्ते तार-तार! इस बात से नाराज भाइयों और भतीजे ने बहन को जमकर पीटा, खूब बरसाए लाठी-डंडे फिर…

खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर भारद्वाज ने बताया कि बालाजी नगर जोन 2 निवासी 65 वर्षीय बीएसपी से रिटायर श्याम नारायण सिंह की हत्या उसके ही बेटे करण नारायण सिंह ने की है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बेटा अपने पिता से रिटायरमेंट के पैसों को लेकर अक्सर विवाद करता था। शुक्रवार को अल सुबह करीब 5 बजे वह उठा और अपने पिता के दरवाजा को खटखटाया और पानी पीने के लिए मांगा। पिता ने दरवाजा खोला और वह सोने के लिए चला गया। इधर उसे सोता हुआ पाकर आरोपी करण ने फावड़ा से सिर पर हमला कर दिया।

बड़े भाई को फावड़ा लेकर दौड़ाया

टीआई ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसके 2 भाई, अपनी बहन के घर छठ मनाने राउलकेला गए हैं। आरोपी अपने बड़े भाई और पिता के साथ घर में था। वह कोई कामधाम करता नहीं था। प्रेम विवाह किया है। पिता ने दोनों बेटों के लिए अलग-अलग कमरा दिया है। घटना के बाद आरोपी करण अपने भाई वीर बहादुर की गाड़ी को तोड़ने लगा। मना किया तो कहा कि पिता की हत्या कर दिया हूं, अब तुम्हें भी जान से मारुंगा बोलकर फावड़ा लेकर दौड़ाया। वह अपनी जान बचाकर भागा। अपने दोस्तों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद खुर्सीपार पुलिस को सूचना दी।