
CG News: तीन लोगों से चांदी की ज्वलेरी समेत 11 लाख 73 हजार रुपए जब्त किए
भिलाई। CG News: चुनाव को लेकर एसएसटी और संबंधित थाना की टीम विभिन्न पाइंट पर तैनात होकर सख्ती से वाहनों की जांच कर रही है। टीम ने दो दिन में चांदी और नकदी समेत 11 लाख 73 हजार रुपए जब्त किया है।
दुर्ग पुलिस और एसएसटी की टीम एसएसपी राम गोपाल गर्ग के निर्देश पर रोज वाहनों की चेकिंग कर रही है। सघन वाहन चेकिंग का नजीता है कि बिना दस्तावेज के राशि को परिवहन करने वाले पकड़े जा रहे है। मोहन नगर थाना अंतर्गत मंगलवार को सुबह 6 बजे एसएसटी की टीम धमधा पूल शहीद चौक के पास चेकिंग कर रही थी। उसी समय स्कूटर सीजी 04-केडी- 2333 चालक रमेश चंद मौर्य रोक कर चेकिंग की गई। जिसमें 8 किलो चांदी निकली। उसके दस्तावेज के संबंध में पूछताछ की गई। चालक कोई वैद्य दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने 4 लाख 50 हजार की चांदी को धारा 102 के तहत जब्त करने की कार्रवाई की।
दोपहर : 12.15 बजे अमलेश्वर
अमलेश्वर थाना अंतर्गत मंगलवार दोपहर 12.15 बजे एक कार सीजी 04 पीडी के चालक अमलीडीह निवासी सुधांशु सिंह (30 वर्ष) को पकड़ा गया। कार की चेकिंग करने पर 500-500 रुपए की 50 हजार के तीन बंडल मिले। गिनती करने पर 1 लाख 50 हजार रुपए निकले। सुधांशु कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने धारा 102 के तहत रकम को ज्बत कर कार्रवाई की।
शाम 5.20 बजे अंडा
अंडा थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम 5.20 बजे ड्यूटी पर एसएसटी की टीम तैनात थी। कार सीजी- 12 आर- 5429 के चालक को पकड़ लिया। कार की चेकिंग की। कार में 2 लाख 33 हजार कैश मिला। चालक ने रकम के बारे में कुछ नहीं बताया। पुलसि ने मामले को जांच में लिया है।
Published on:
01 Nov 2023 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
