29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Startup: आपदा में भिलाई के राहुल ने ढूंढा अवसर, ऑनलाइन एग्जाम के लिए बनाया आंसरशीट, बेची हजारों कॉपियां

दुर्ग यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन घर बैठे एग्जाम देने के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उन्होंने घर बैठे एग्जाम के लिए आंसरशीट तैयार करने की सोची और मात्र तीन दिन में ही उन्होंने साढ़े तीन हजार से ज्यादा कॉपियां बेच भी दी।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Sep 14, 2020

Startup: आपदा में भिलाई के राहुल ने ढूंढा अवसर, ऑनलाइन एग्जाम के लिए बनाया आंसरशीट, बेची हजारों कॉपियां

Startup: आपदा में भिलाई के राहुल ने ढूंढा अवसर, ऑनलाइन एग्जाम के लिए बनाया आंसरशीट, बेची हजारों कॉपियां

भिलाई. कुछ करने का इरादा हो तो आपदा में भी अवसर निकल आता है। ऐसा ही कुछ आइडिया राहुल गजभिए और उनके साथियों को आया। दुर्ग यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन घर बैठे एग्जाम देने के नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उन्होंने घर बैठे एग्जाम के लिए आंसरशीट तैयार करने की सोची और मात्र तीन दिन में ही उन्होंने साढ़े तीन हजार से ज्यादा कॉपियां बेच भी दी। रिसाली निवासी राहुल गजभिए ने बताया कि मात्र 11 और 15 रुपए में वे कॉपियां दे रहे हैं, जबकि स्टेशनरी स्टोर्स में यही कॉपियां 20 रुपए में मिल रही है।

राहुल एवं उनके साथियों का कहना है कि इस संकट की घड़ी में वे न सिर्फ छात्रों को सस्ते में कॉपियां उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि इसमें वे अपने लिए भी कुछ कमाई कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास करने को बहुत कुछ होता है, अगर समय पर सही निर्णय और बेहतर प्लानिंग के साथ काम किया जाए तो आगे बढऩे के रास्ते अपनेआप बन जाते हैं।

युवाओं को मिले सुविधा
राहुल ने बताया कि जब यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी किया, तब कुछ युवा परेशान हो गए कि वे घर पर कैसे कॉपी तैयार करेंगे, तभी उन्हें आइडिया आया कि वे घर पर इसे आसानी से तैयार कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा सकते हैं। क्योंकि एक छात्र को कम से कम 9 से ज्यादा कॉपियां लेनी होगी। उन्होंने बताया कि उनके साथी रोहण सिंह, रोहित सिंह, मनीष सिंह और आशीष सिंह मिलकर इस काम को कर रहे हैं। शाम को 7 बजे के बाद उनके घर में सभी मिलकर कॉपियां तैयार कर रहे हैं।

सोशल मीडिया में प्रमोशन
उन्होंने कॉपियां तैयार कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उसका प्रमोशन किया। जिसके बाद कॉपियों की खासी डिमांड आने लगी। उन्होंने पिछले तीन दिन में साढ़े तीन हजार कॉपियां बेच दी और अब पांच हजार कॉपियां और तैयार कर रहे हैं। राहुल ने बताया कि उनके पास 32 पेज की कॉपी 11 रुपए और 40 पेज की कॉपी 15 रुपए में उपलब्ध है। जिसमें उत्तरपुस्तिका में यूनिवर्सिटी की ओर से जारी मुख्यपृष्ठ भी लगाया गया है। यह कॉपियां रिसाली सेक्टर के क्वार्टर नंबर 300- के में उपलब्ध है।

Story Loader