
कंबाइंड ब्रांच में कंप्यूटर साइंस पढ़ेंगे विद्यार्थी
CG News: इंजीनियरिंग में सिर्फ कंप्यूटर साइंस की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने बड़ा फैसला लिया है। ऐसे विद्यार्थी जिनकी रैंक कम होती है और उन्हें सीएस ब्रांच नहीं मिल पाता अब उनके पास भी कंप्यूटर साइंस पढ़ने का मौका होगा।
नए शैक्षणिक सत्र से इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रिॉनिक्स और सीएस के कंबाइंड कोर्स की शुरुआत हो जाएगी। एआईसीटीई ने इस कंबाइंड कोर्स में आधा सैकड़ा कोर्स को क्लब कर नए विषय तैयार कर दिए हैं, जिनमें अगले साल से प्रवेश होंगे। विद्यार्थियों को तीसरे सेमेस्टर से इनकी पढ़ाई कराई जाएगी।
इंजीनियरिंग कॉलेजों को बड़ी राहत
पहले तक इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र और फैकल्टी रेश्यो को 1.15 रखा गया था। यानी एक प्रति 15 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक जरूरी किया गया था। अब एआईसीटीई ने इसमें बदलाव किया है। इस रेश्यो को बढ़ाकर 1.20 कर दिया गया है। इस फैसले से इंजीनियरिंग कॉलेजों को बड़ी राहत मिलेगी।
एमसीए की सीटें बढ़ेगी
अब इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों को बीटेक और एमबीए के लिए सीट वृद्धि करने की अनुमति होगी। एमसीए में 180 की जगह 300 इनटेक की मंजूरी दी जाएगी। इस साल से पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम और एमबीए को मर्ज करने का प्रावधान भी कर दिया गया है।
Published on:
01 Apr 2023 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
