26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती को प्यार भरी बातें कर लिया भरोसे में, कहा -शादी के बाद UK में रहेंगे, फिर ….किया ये घिनौना काम

Fraud Cases In Chhattisgarh : एक युवती को ठग ने शादी कर विदेश में रहने का झांसा देकर 3 लाख 9 हजार रुपए ठग लिया।

2 min read
Google source verification
युवती को प्यार भरी बातें कर लिया भरोसे में, कहा -शादी के बाद UK में रहेंगे, फिर ....किया ये घिनौना  काम

युवती को प्यार भरी बातें कर लिया भरोसे में, कहा -शादी के बाद UK में रहेंगे, फिर ....किया ये घिनौना काम

भिलाई . एक युवती को ठग ने शादी कर विदेश में रहने का झांसा देकर 3 लाख 9 हजार रुपए ठग लिया। युवती एक अनजान व्यक्ति की चिकनी चुपड़ी बातों में आ गई और उस अजनबी से शादी कर विदेश जाने के लिए राजी भी हो गई। आरोपी ने विश्वास में लेकर पासपोर्ट और वीजा के नाम पर पैसे ऐंठ लिया।

युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि रुआंबाधा निवासी पूजा कुमारी (22 वर्ष) के मोबाइल पर एक अजनबी व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम अजय रावत बताया।

यह भी पढें : CG Admission Update : नर्सिंग में करियर बनाने का मौका ! इन कॉलेजों में सीट्स खाली, इस डेट से पहले करें अप्लाई

उसने कहा कि पूजा तुम्हारा नाम यूके मैरिज ब्यूरो में शादी के लिए सलेक्ट हुआ है। फिर आरोपी ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से संपर्क किया। वाट्सऐप कर शादी करने का झांसा दिया। उसने कहा कि शादी के बाद विदेश ले जाएगा। विदेश में एशोआराम से रहने की ख्वाहिश के चलते युवती उस अजनबी के झांसे में आ गई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती से पासपोर्ट और वीजा बनाने के नाम पर 3 लाख 9 हजार रुपए ले लिया। युवती ने पूरी रकम किस्तों में अलग-अलग स्थानों से आरोपी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया।

यह भी पढें : Sports News : 25 अगस्त से गोवा में आयोजित होगी नेशनल कराटे प्रतियोगिता, CG से 26 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, दिखाएंगे प्रतिभा

9 हजार रुपए फोन पे के जरिए भेजा। दो दिन के बाद मेडिकल बनाने और कोरोना टेस्ट के लिए 50 हजार लिया। टिकट के लिए 50 हजार, वीजा स्टैंड कराने 2 लाख रुपए ट्रांसफर किया। इस तरह मोबाइल धारक अजय रावत ने 3 लाख 9 हजार रुपए की ठगी कर ली।