भिलाई

फुटबॉल खेलकर लौट रहे दो बच्चों को तेज रफ्तार कार ने मारी ठोकर, हादसे में बहन गंभीर…

Bhilai News: भिलाई सेक्टर-2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स परिसर से बास्केट बॉल खेलकर साइकिल से घर लौट रहे भाई बहन को कार सवार ने जोरदार ठोकर मार दी।

2 min read
May 30, 2025
दर्दनाक सड़क हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

Bhilai News: भिलाई सेक्टर-2 स्थित राजेश पटेल स्पोर्ट्स परिसर से बास्केट बॉल खेलकर साइकिल से घर लौट रहे भाई बहन को कार सवार ने जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में 10 साल की बच्ची सिर में गंभीर चोट आने से गंभीर रुप से घायल हो गई। उसके भाई को मामूली चोट आई है। दोनों को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बच्ची को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार किया जा रहा है।

भट्टी टीआई राजेश साहू ने बताया कि घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे की है। खुर्सीपार निवासी अंश प्रसाद (13 वर्ष) 8वीं का छात्र है। उसकी छोटी बहन अंशिका प्रसाद (11 वर्ष) 6 वीं की छात्रा है। दोनों खुर्सीपार से एक साथ साइकिल में सवार होकर रोज सेक्टर-12 बास्केट बॉल ग्राउंड खेलने जाते थे। रोज की तरह खेलने के बाद दोनों घर जा रहे थे।

कार ने मारी ठोकर

स्टेडियम के पास गैरेज रोड पर पावर हाउस की तरफ से लापरवाही पूवर्क चलाते हुए कार चालक ने उसकी साइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। अंशिका सिर के बल सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस बच्चों को शास्त्री अस्पताल पहुंचाया।

बीएस शाह अस्पताल के आईसीयू में बच्ची

पुलिस ने बताया कि अंशिका के सिर में चोट आने से उसे शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएम शाह में बच्ची को प्रारंभिक इलाज के बाद आईसीयू में रखा गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के सिर में अंधरूनी चोट आई है। जिससे वह बेहोश हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

Published on:
30 May 2025 01:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर