
Corona virus : जनता कर्फ्यू में कमिश्नर और कलेक्टर डटे रहे मोर्च पर
दुर्ग@Patrika. तेजी से फैलने वाले कोराना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में पहली बार लागू जनता कफ्र्यू सौ फीसदी सफल रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर सुबह 7 से रात 9 बजे तक जनता कफ्र्यू का लोगों ने पूरे मन से पालन किया। शहर की सभी प्रमुख सडक़ें सहित गलियां सूनी रही। पुलिस को किसी दुकान या गुमटी को बंद कराने दबाव बनाने की नौबत नहीं आई।
100 करोड़ का व्यापार प्रभावित
दुर्ग-भिलाई में फुटकर से लेकर बड़े व मध्यम वर्गीय व्यापारियों की संख्या लगभग एक लाख है। जनता कफ्र्यू की वजह से बड़े-छोटे व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रहे। इससे ट्विनसिटी में लगभग 100 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ। हालांकि व्यापारिक संगठन कैट ने जनता कफ्र्यू का समर्थन किया।
विधायक ने घर पर किया पूजा-पाठ
जनता कफ्र्यू के समर्थन में दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा भी घर पर ही रहे। उन्होंने परिवार सहित पूजा-अर्चना कर कोरोना वायरस को देश से भगाने का संकल्प दोहराया।
कमिश्नर करते रहे मॉनिटरिंग
संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र ने जनता कफ्र्यू के दौरान सभी जिलों के कलेक्टर से दूरभाष पर चर्चा की और उन्हें कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग विदेशों से आए हैं उन्हें चिन्हांकित कर तुरंत आवश्यक जांच पश्चात होम आइसोलेशन एवं अन्य कार्रवाई की जाए। संभागायुक्त ने लॉ एंड आर्डर का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सभी संभावित परिस्थितियों के लिए पूरी तौर पर सजग रहें। वे लगातार जनता कफ्र्यू की स्थिति की मॉनिटरिंग भी करते रहे।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी का लिया जायजा
कलेक्टर अंकित आनंद ने भी आज पूरे समय कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने विदेशों से आए लोगों की सूची अनुसार उनके होम आइसोलेशन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये अन्य उपाय की जानकारी लेते रहे। उन्होंने स्वास्थ्य अमले सहित कानून व्यवस्था से जुड़े लोगों से संपर्क में रहकर तैयारियों का जायजा लेते रहे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
22 Mar 2020 09:23 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
