भिलाई

ठेका खत्म होने की थी निगम अधिकारियों को जानकारी, फिर भी किए लेट

अब पुराने ठेकेदार को होगा लाभ,

4 min read
Dec 29, 2022
ठेका खत्म होने की थी निगम अधिकारियों को जानकारी, फिर भी किए लेट

भिलाई. नगर पालिक निगम, भिलाई के 70 वार्डों में सफाई का ठेका 31 दिसंबर 2022 को खत्म हो रहा है। पिछले साल जिस वक्त यह ठेका हुआ था। तब से निगम के अधिकारियों को इसकी जानकारी थी। उन्होंने अगले निविदा की प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं की। इससे जो ठेकेदार वर्तमान में काम कर रहा है, उसे और नए टेंडर प्रोसेस पूरा होने तक काम करने का मौका मिल गया है। यह वही ठेका एजेंसी है, जिसकी बदौलत शहर की नालियों व मोहल्लों में कचरा अटा पड़ा है। निगम कार्यालय और अस्पतालों के आसपास की नालियों की तक सफाई नियमित नहीं हो रही है। तब भी और आने वाले माह में काम करने के लिए निगम के अधिकारी हर माह करीब 3 कोरोड़ रुपए देने को तैयार हैं।

नए एजेंसी को देना होगा 7 करोड़ अधिक
नगर निगम, भिलाई अब नए एजेंसी को ठेका देने की तैयारी में जुटी है। नई एजेंसी को वर्तमान एजेंसी से साल में 7,14,29,136 रुपए अधिक दिया जाएगा। निगम के अधिकारी वही है और सफाई कर्मचारी भी वही रहेंगे। ऐसे में यह उम्मीद करना कि नए एजेंसी के आने के बाद सफाई व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा, यह एक सपना ही है।

शर्तों में इसे क्यों नहीं करते शामिल
निगम के अधिकारी शर्तों में ठेका एजेंसी के काम का अनुभव, क्षमता वगैरह का उल्लेख करती है। इसके साथ-साथ ठेका एजेंसी को भुगतान में विलंब होने पर श्रमिकों को वेतन भुगतान कराने और निगम के सामने प्रदर्शन नहीं करने का शर्त क्यों नहीं जोड़ती। यह शर्त ठेकेदार की माली हालात को भी साफ करता है। पिछले कुछ माह से मजदूर काम करने आ रहे हैं, लेकिन उनको ठेका एजेंसी ने वेतन भुगतान नहीं किया है। इसके बाद ठेका एजेंसी का अंतिम भुगतान निगम के अधिकारी जिस वक्त करेंगे, उस समय न तो मजदूरों के ईएसआईसी खाते में ठेकेदार ने कितना पैसा डाला, उसे देखा जाएगा और न पीएफ में कितनी रकम डाली गई, उस पर कोई ध्यान देगा।

12 वार्ड घटने के बाद भी क्षेत्र बढ़ जाने का रोना रो रहे अधिकारी
नगर पालिक निगम, भिलाई से रिसाली अलग हो चुका है। इसके बाद भी हर साल सफाई के ठेके की राशि बढ़ती जा रही है। वार्डों की सफाई के संबंध में अगर स्थानीय लोगों से पूछ लिया जाए, तो वे सबकुछ साफ करके सामने रख देते हैं। ठेकेदार न तो किसी सकरी नालियों को हर दिन साफ कर रहा है और न बड़े नाला पर किसी का ध्यान है।

40 की जगह अब 52 वार्डों में होगी सफाई
नगर निगम भिलाई के अधिकारियों के मुताबिक पहले 40 वार्डोें में ही सफाई का काम किया जा रहा था। अब उसे बढ़ाकर 52 कर दिया गया है। इस वजह से खर्च भी बढ़ जाएगा।

जोन-1 में सफाई पर खर्च होगा 9.4 करोड़
नगर निगम में नए ठेका एजेंसी स्कोप ऑफ वर्क को काम देने की तैयारी की जा रही है। वह नेहरू नगर, जोन-1 में 12 माह वार्ड-1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 17 व 18 में काम करने के एवज में 9,74,03,400 रुपए भुगतान करना होगा। इसे सामान्य सभा में पेश किया जा रहा है।

जोन-2 में सफाई पर खर्च होगा 9 करोड़
निगम के वैशाली नगर, जोन-2 के वार्ड-14, 15, 16, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 में एजेंसी नाली, सड़क व बाजार की सफाई काम काम किया जाएगा। इसके अलावा रिक्शा से डोर-टूर-डोर कचरा एकत्र करने का काम किया जाएगा। इस काम में 9,09,09,840 रुपए निगम भुगतान करेगा।

जोन-3 में सफाई पर आएगा साल में 5.19 करोड़ खर्च
जोन-3 मदर टेरेसा, जोन में सफाई कार्य वार्ड-30, 32, 33, 34, 35, 36, 37 को शामिल किया गया है। ठेका कंपनी को यहां काम करने के एवज में 5,19,48,480 रुपए का भुगतान किया जाएगा। निजी कालोनियों में भी सफाई काम करने निगम की टीम जाएगी। इसके बदले में निजी कालोनी के संचालक से निगम को क्या लाभ मिलेगा। यह स्पष्ट नहीं है।

जोन-4 में सफाई पर आएगा साल में 9 करोड़ से अधिक खर्च
निगम के शिवाजी नगर, जोन-4 में वार्ड-38, 39, 40, 41, 42, 43, 44, 45, 46, 47, 48, 49, 50, 51 में सफाई के काम के दौरान नए ठेका में 9,09,09,840 रुपए खर्च आएगा। इस तरह से निगम के हर जोन में लगने वाला खर्च लगातार बढ़ रहा है।

काम वही फिर क्यों बढ़ रहा है खर्च
नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पहले भी बदहाल थी, आज भी वैसे ही है। इसके बाद भी हर साल खर्च को बढ़ाया क्यों जा रहा है। वही अधिकारी इससे बड़े एरिया को 8 करोड़ में सफाई करवा लेते थे। तब कर्मियों की संख्या भी तय होती थी। अब उससे कई गुना खर्च बढ़ा रहे हैं और कर्मियों की संख्या का भी उल्लेख नहीं।

क्यों चुप हैं पार्षद

क्षेत्र में सफाई हो रही है या नहीं हो रही है। इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही खामोश हैं। सवाल उठता है कि निगम क्षेत्र में दौरा करने पर हर व्यक्ति बता रहा है कि सफाई का काम ठप पड़ा है। नालियों की सफाई नहीं हो रही है। इसके बाद भी पार्षद इस मसले पर चुप हैं। शुक्रवार को सामान्य सभा में नए एजेंसी को ठेका देने के संबंध में जानकारी पेश की जाने वाली है।

नए एजेंसी को काम अवार्ड होते ही पुरानी एजेंसी का काम हो जाएगा बंद
रोहित व्यास, आयुक्त, नगर पालिक निगम, भिलाई ने बताया कि सफाई के ठेका का समय पूरा हो चुका है। निविदा प्रक्रिया पूरी हो रही है। नए एजेंसी को काम दिया जाना है। इसके पहले कुछ दिनों तक ही पुरानी एजेंसी काम करेगी। नए एजेंसी को काम अवार्ड होते ही पुरानी एजेंसी काम करना बंद कर देगी।

Published on:
29 Dec 2022 09:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर