31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल आवास के लोगों की सुबह नींद खुली तो सामने पुलिस खड़ी थी, पढ़ें खबर

शहर के अंतिम छोर पर पेंड्री में बसे अटल आवास में रहने वालों की आंख आज जब खुली तो उनके सामने पुलिस थी।

2 min read
Google source verification
Early morning police petroling, Atal awas, IHSDP plan, Crime Branch DSP, Living illegally,

राजनांदगांव. शहर के अंतिम छोर पर पेंड्री में बसे अटल आवास में रहने वालों की आंख आज जब खुली तो उनके सामने पुलिस थी। शुक्रवार की अल सुबह पुलिस ने अचानक दबिश देकर वहां के मकानों में रह रहे लोगों की जांच की। अटल आवास में बिना आबंटन के कुछ लोगों के रहने और वहां लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचना के बाद पुलिस ने यहां धावा बोला। करीब पांच घंटे तक एक-एक मकानों में लोगों से पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

पेंड्री में आईएचएसडीपी योजना के तहत 1072 मकानों का निर्माण

नगर निगम ने शहरभर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पेंड्री में अटल आवास बनाकर वहां बसाया है। इसके लिए पेंड्री में आईएचएसडीपी योजना के तहत 1072 मकानों का निर्माण कर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों का व्यस्थापन किया गया है। यहां करीब साढ़े छह सौ मकान लोगों को आबंटित किए गए हैं लेकिन लगातार इस तरह की शिकायतें आ रही थीं कि कई मकानों का ताला तोड़कर अवैध तरीके से कुछ लोग रह रहे हैं। शहर से दूर इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की भी सूचनाएं पुलिस तक पहुंच रही थीं, इसे लेकर आज सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने दल बल के साथ यहां धावा बोला।

पुलिस टीम में रहे ये शामिल
क्राइम ब्रांच के प्रभारी डीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के नेतृत्व में लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश धु्रव, चिखली पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा सहित दोनों थाने की पूरी टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक एक घर की तलाशी ली। कुछ हथियार बरामद किए गए और संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया।

कब्जा करने वाले पकड़े गए
पुलिस की टीम ने चार घंटे तक करीब 6 सौ मकानों की तलाशी लेकर इन मकानों में निवास कर रहे लोगों की जानकारी हासिल की। इस दौरान 5 से 6 ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया जो दूसरे प्रदेशों के थे और बिना मकान आवंटन के मकानों में कब्जा कर रह रहे थे। अब पुलिस प्रशासन सभी मकानों को जांचकर निगम के द्वारा आवंटित सही लोगों की पहचान कर पूरे क्षेत्र को व्यवस्थित करने में जुट गई है ताकि क्षेत्र से असामाजिक तत्वों का जमावड़ा ना हो और क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना ना घटे।

सूची का मिलान किया जाएगा

डीएसपी क्राइम ब्रांच माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस ने अटल आवास में कांबिंग गश्त कर डाटा इक_ा किया है कि मकानों में कौन रहता है और इसका आवंटन किसके नाम पर है। अब इस सूची का मिलान नगर निगम की सूची से किया जाएगा और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader