17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेठा बनाने अपने साथियों के साथ भिलाई आया था युवक, हो गया विवाद , फिर….इस हालत में पुलिस को मिली लाश

Crime cases In Cg : उत्तर प्रदेश से पेठा बनाने के लिए आए युवक की उसी के साथियों ने मुक्का और डंडे से पीटकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification
पेठा बनाने अपने साथियों के साथ भिलाई आया था युवक, हो गया विवाद , फिर....इस हालत में पुलिस को मिली लाश

पेठा बनाने अपने साथियों के साथ भिलाई आया था युवक, हो गया विवाद , फिर....इस हालत में पुलिस को मिली लाश

भिलाई. उत्तर प्रदेश से पेठा बनाने के लिए आए युवक की उसी के साथियों ने मुक्का और डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक उसी के साथियों ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के बीच उसकी मौत हो गई। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढें : Janamastami 2023 : इस जन्मास्टमी ऐसी है ग्रहों की चाल, श्री कृष्णा की तरह बुद्धिमान, ज्ञानी, धनवान और कूटनीतिज्ञ होंगे इस दिन जन्म लेने वाले बच्चे

छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शहजानपुर निवासी विपिन राठौर (38 वर्ष) अपने गांव से युवकों के साथ कैंप-2 मिलन चौक में पेठा बनाने के लिए आया था। सभी एक साथ किराए के मकान में रहते थे। शनिवार रात उनके बीच में झगड़ा हो गया। सभी लोगों ने मिलकर विपिन को हाथ मुक्के और डंडे से पीटकर उसे अधमरा कर दिया।

यह भी पढें : अमेरिका तक फैला है ऑनलाइन सट्टे का नेटवर्क, 200 करोड़ है कारोबार, शिकंजा कसने के लिए ED ने बनाया ये प्लान

इसके बाद उपचार कराने के लिए सुपेला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल के मेमोरंडम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की। इधर इलाज के बीच विपिन ने दमतोड़ दिया। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।