
बोर्ड की परीक्षाओं का शेड्यूल फिर आगे बढ़ सकता है ? 30 अप्रेल को बोर्ड की बैठक में होगा निर्णय
भिलाई@Patrika. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कुछ दिनों पहले ही एक अधिसूचना जारी कर बताया था कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। परीक्षा का टाइम टेबल भी घोषित किया गया था, लेकिन अब माशिमं ने टाइब टेबल को निरस्त कर दिया है।
शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि इनको निरस्त कर दिया जाए
माशिमं सचिव, प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि मंडल हाईस्कूल और हायर सेकंडरी व्यावसायिक की मुख्य परीक्षा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए कुछ परीक्षाएं स्थगित की गई थी जिसकी संशोधित समय सारिणी जारी रखते हुए दिनांक 4 मई से 8 मई तक परीक्षा आयोजित करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया था। वर्तमान में राज्य भर में 3 मई तक लॉकडाउन के मद्देनजर शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है कि इनको निरस्त कर दिया जाए। शेष परीक्षाओं का नया टाइम-टेबल अलग से जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपनी पढ़ाई जारी रखें।
यह परीक्षाएं हो गई निरस्त...
परीक्षा तिथि कक्षा 12वीं -
4 मई - भूगोल, भूगोल नवीन पाठ्यक्रम
5 मई - वाणिज्यिक गणित, संस्कृत विशिष्ठ, कंप्यूटर एप्लीकेशन।
6 मई - भारतीय संगीत, होमसाइंस, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, स्टेनो, ड्राइंग इत्यादी।
8 मई - रिटले मार्किटिंग मैनेजमेंट, आईटी, ऑटोमोबाइल सर्विस, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर।
परीक्षा तिथि कक्षा 12वीं -
4 मई - केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत, मूकबधिर छात्रों के लिए ड्राईंग।
5 मई - व्यावसायिक पाठ्यक्रम।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
30 Apr 2020 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
