20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई

Watch video .. लोगों की सुनने विधायक दोपहिया वाहन से पहुंचे खम्हरिया

वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन ने मंगलवार से डोर टू डोर कैंपेन शुरू किया है। इस दौरान वे एक-एक कर क्षेत्र के सभी 37 वार्डों में जाएंगे। पहले दिन जुनवानी और खम्हरिया की गलियों में दोपहिया पर सवार होकर वे लोगों के बीच पहुंचे। इस दौरान निगम के अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। खम्हरिया वार्ड में सड़क, सफाई, पेयजलापूर्ति से संबंधित परेशानियों को सूचीबद्ध किया। विधायक ने बताई जा रही समस्याओं के शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Apr 15, 2025

विधायक रिकेश सेन MLA Rakesh Sen ने लोगों की समस्याओं को सुना फिर निगम के अधिकारियों से कहा कि वार्ड 1 में जहां पर रोड बनाया जाना है, उस काम को जल्द शुरू करें। लाइट भी सड़कों पर लगाया जाए। अवैध रूप से शराब बिकने की शिकायतों पर कहा कि तत्काल कार्रवाई की जाए। महिलाओं ने शिकायत किया कि असामाजिक तत्व देर रात तक मोहल्ले के चौक-चौराहों और खाली मैदान में जमघट लगा शोरगुल, नशे में हंगामा करते हैं। विधायक ने ऐसे सभी स्थलों को सूचीबद्ध कर स्मृति नगर पुलिस को तत्काल ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

डोम शेड निर्माण की मांग

लोगों ने वार्ड में कई स्थानों पर डोम शेड की मांग भी की। विधायक ने आश्वस्त किया कि इस दिशा में भी शीघ्र पहल वे करेंगे। उन्होंने बताया कि यह पहल निरंतर जारी रहेगी। जब तक वैशाली नगर विधानसभा को स्वच्छ सुंदर नहीं बना लेते, वे तब तक रुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द सभी मिलकर वैशाली नगर विधानसभा को एक स्वच्छ और सुंदर विधानसभा के स्वरूप में देखेंगे।

हाउसिंग बोर्ड में पानी की समस्या

नगर निगम, भिलाई ने जब से हाऊसिंग बोर्ड, जुनवानी को अपने हाथ में लिया है। तब से हाउसिंग बोर्ड के तीसरे माले में पानी की किल्लत हो रही है। यहां पर जो लोग मोटर लगाकर पानी भर रहे हैं, उनकी टंकी में पानी भर जाता है। वहीं जिनके पास यह व्यवस्था नहीं है। उनकी छत की टंकी सूखी रह जाती है। इसकी जानकारी निगम के जोन 1 के अधिकारियों को भी दी गई है।https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-minister-councillors-sit-on-the-ground-against-slrm-centre-still-it-passes-19509046