11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेलर ने स्कूटी सवार मां-बेटी को कुचला, मौके पर ही महिला की मौत, पुलिस कर रही जांच

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी सवार मां-बेटी भिलाई से रायपुर की तरफ जा रहे थे।(Chhattisgarh News) इसी दौरान खुर्सीपार के पास एक ट्रेलर ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दी।

less than 1 minute read
Google source verification
accident.jpg

Army vehicle fell into a Deep Gorge

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्कूटी सवार मां-बेटी भिलाई से रायपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान खुर्सीपार के पास एक ट्रेलर ने उन्हें जबरदस्त तरीके से ठोकर मार दी। (Chhattisgarh News) इस दुर्घटना में मां की दर्दनाक मौत हो गई। घायल बेटी को इलाज के लिए दुर्ग के अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के बाद से बेटी सदमें है।


सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका शांतिपारा कैंप 1 भिलाई कि निवासी है। जिनका नाम उषा देवी प्रजापति पति कमलेश प्रजापति है। वे अपनी बेटी के साथ रविवार सुबह 8 बजे स्कूटर से रायपुर की तरफ जा रही थी। (Chhattisgarh News) स्कूटर को बेटी चला रही थी। वे जैसे ही न्यू खुर्सीपार सतनाम नगर के पास पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार में ट्रेलर ने मां बेटी को जोरदार ठोकर मार दी।

यह भी पढ़ें: CAF कैंप परिसर में हुआ हादसा: छत से नीचे गिरा मजदूर, इलाज के दौरान हुई मौत


पहिये के नीचे आकर हुई थी मौत

बेटी स्कूटर लेकर दूर गिरी और मां ट्रेलर के पिछले पहिए के नीचे आ गई। ट्रेलर का पहिया महिला के ऊपर से गुजर जाने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। (Chhattisgarh News) देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद आस-पास के लोंगों ने खुर्सीपार क्षेत्र के थाने में सूचना दी। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई मेें जुटी हुई है।