
बीएड करने युवाओं की दिलचस्पी में दो सौ फीसदी का इजाफा, 3500 सीटों के लिए डेढ़ लाख उम्मीदवार कतार में
भिलाई। CG Education : बैचलर ऑफ एजुकेशन यानी बीएड कोर्स के लिए विद्यार्थियों की रुचि में लगभग दो सौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। एक-एक सीट के लिए जबरदस्त मारामारी है। अब बीएड में प्रवेश का आखिरी राउंड शेष बचा है। ऐसे में जद्दोजहद बढ़ गई है। दुर्ग जिले के 32 बीएड कॉलेजों की 3500 सीटों के लिए इस साल करीब एक लाख 58 हजार विद्यार्थियों ने फॉर्म भरे। इतने ही आवेदन काउंसलिंग के लिए आए। पूरे प्रदेश की बात करें तो बीएड और डीएलएड की कुल 21 हजार सीटों के लिए इस साल 4 लाख आवेदन मिले हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना है। बीते साल सिर्फ 1.90 लाख आवेदन मिले थे।
अब एक राउंड शेष
बीएड काउंसलिंग का दूसरा चरण जारी है। एससीईआरटी ने दूसरे चरण की पहली सूची जारी कर दी है। इस तरह जिन विद्यार्थियों का नाम इसमें आया है, उन्हें 17 अक्टूबर तक प्रवेश पक्का करने को कहा गया है। फिर 18 अक्टूबर को रिक्त सीटों की जानकारी साझा की जाएगी। इसके बाद द्वितीय चरण की दूसरी सूची का प्रकाशन होगा। 31 अक्टूबर तक प्रवेश संपन्न हो जाएंगे।
एससीईआरटी 1 नवंबर को रिक्त सीट का विवरण जारी करेगा। इसलिए बढ़ी दिलचस्पी शासन द्वारा शिक्षकों के लिए थोक में निकाली गई भर्तियों के कारण छात्रों में इसे लेकर रूझान बढ़ा है। प्रदेश में बीएड के 140 कॉलेज हैं, जहां 14 हजार 400 सीटें हैं। वहीं डीएलएड के 90 कॉलेज हैं जहां 6 हजार 700 सीटें हैं। इस तरह सीट से दस गुना संख्या अभ्यर्थियों की है। प्रदेश में बीएड और डीएलएड की फीस पड़ोसी राज्य मप्र, ओडिशा, झारखंड आदि से अत्यंत कम है। इस कारण पड़ोसी राज्य के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में आवेदन करते रहे हैं।
Published on:
17 Oct 2023 09:26 am

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
